For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मानसून में जूतों की कैसे करें सही देखभाल

|

इन दिनों पूरे भारत में मौनसून का सीजन आ चुका है। गर्मियों के बाद तेज मूसलाधार बारिश का हर कोई मजा ले रहा है लेकिन जब ऑफिस से घर के लिये निकलो और सिर पर तेज बारिश शुरु हो जाए तो मूड कुछ खराब सा हो जाता है।

सलवार कमीज पहनने वाली लड़कियां इन फुटवियर को रखे अपने कलेक्‍शन में सलवार कमीज पहनने वाली लड़कियां इन फुटवियर को रखे अपने कलेक्‍शन में

बारिश में भीगने से कपड़े तो खराब हेाते ही हैं साथ में अगर आपने नए जूते या चप्‍पल पहने हैं, तो वह भी खराब हो जाते हैं। नए-नए जूते अगर बारिश में खराब हो जाएं तो पैसे खराब हो जाते हैं। इसलिये आज हम आपको बारिश में जूतों के भीग जाने पर उसकी केयर करने के टिप्‍स बताएंगे।

Best Footwear Tips For The Monsoon

मौनसून में जूतों का कैसे करें सही देखभाल

1. स्‍पोर्ट शू- जब आप बाहर बारिश से भीगती हुई घर पर आएं तो अपने स्‍पोर्ट शू को की लेस खोलें, जूते को पलट दें और उसे पूरी तरह से सूखने के लिये रखें। अगर आप इसे तुरंत सूखने के लिये रख देंगी तब वह खराब होने से बच जाएगी।

2. शूज कैबिनेट- जब तक आपके जूते पूरी तरह से सूख ना जाएं तब तक उन्‍हें बंद अलमारी में ना रखें। नहीं तो वह खराब हो जाएगा और उस पर फंगस लग जाएगी।

3. सूरज की धूप- जूतो को बचाने वाला जो एक अच्‍छा काम आप कर सकते हैं, वह यह कि आप उसे सूरज की कड़क धूप में सुखा सकते हैं। इससे अंदर पनप रहे बैक्‍टीरिया भी खतम हो जाएंगे।

4. लेदर को कहें ना- मौनसून के समय लेदर के जूते और चप्‍पल ना पहने। पर अगर लेदर के जूतों को पहनना बहुत जरुरी है तो उस पर वैक्‍स पॉलिश लगाएं। वैक्‍स लगाने से आपके जूतों को एक पतली सुरक्षा परत मिल जाएगी।

5. प्‍लास्‍टिक सैंडल पहने- इस मूसलाधार बारिश में अच्‍छा रहेगा कि आप प्‍लास्‍टिक के जूते और सैंडल्‍स पहने। इससे आपके पैर बचे रहेगें और चप्‍पलो में भी पानी नहीं भरेगा। अगर उनमें थोड़ी बहुत मिट्टी लग भी गई है तो उसे ब्रश से बाद में साफ कर लें।

6. रबड़ फुटवियर- अगर आप बारिश में रबड़ की फुटवियर पहन रही हैं, तो उसे तुरंत ही पंखे के अदंर सूखने के लिये रख दें। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो रबड़ से बदबू आना शुरु हो जाएगी और वह परत दर परत छूटने लगेगी।

English summary

Best Footwear Tips For The Monsoon

Plastic shoes and gum boots are the best to opt for to beat the wet road and mud water filled pot holes. Wearing good shoes during this season will only ruin its texture. If you have no other choice, then these footwear tips will be of great help to you.
Desktop Bottom Promotion