For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बाथरूम की जमीन को साफ करने के आसान तरीके

|

घर में बाथरूम एक ऐसी जगह होती है, जहां पर गंदगी ज्‍यादा होती है। अगर आप कुछ प्राकृतिक चीजों से अपने बाथरूम की सफाई करेगीं तो वह चमकने लगेगा, खासतौर पर बाथरूम की जमीन। बाथरूम की जमीन पर कई तरह के मैले दाग जमे होते हैं। कभी कभी फर्श पर बाल्‍टी रखने की वजह से निशान पड़ जाता है। इसके अलावा कमोड के चारो ओर गहरा पीला दाग जमा होता है, जो कि साफ करना मुश्‍किल हेाता है।

अगर बाथरूम की जमीन साफ होती है तो, मन अंदर से ही खुश रहता है। अगर आप बाथरूम को साफ करने के लिये हजारों प्रकार के केमिकल का प्रयोग करती आ रही हैं, तो अब समय आ गया है कि आप थोड़ा विचार कर लें। यह प्राकृतिक तरीके आपके बाथरूम के फर्श को चमकदार बना देगें। बाथरूम को साफ करने के 6 टिप्‍स

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा

बाथरूम की जमीन पर बेकिंग सोडा फैला दीजिये, फिर आधे घंटे बाद मोटे ब्रश से रगड कर सफाई कीजिये। अच्छे रिजल्ट के लिये ऐसा हफ़ते में 1 बार करें।

नींबू

नींबू

अगर कमोड के पास गहरी गंदगी जम गई है, तो वहां पर नींबू का रस डालें और तुरंत ही ब्रश से सफाई कर दें। इससे गंदगी भी साफ होगी और वहां पर अच्छी खुशबू भी आएगी।

नमक

नमक

अगर किसी दाग पर नमक छिडक कर उस पर गरम गरम पानी डाला जाए, तो वह दाग साफ हो सकता है। आप भी यह फार्मूला बाथरूम की जमीन पर लगे दाग को साफ कर के आजमाइये।

सिरका

सिरका

फर्श पर लगे बाल्टी का दाग या फिर सिंक की पाइप के किनारे लगे दाग को सफेद सिरके से साफ किया जा सकता है। बस थोडा सा सिरका डाल कर 15 मिनट के बाद उस पर नींबू का रस डालें। उसके 15 मिनट के बाद बाथरूम के ब्रश से गंदगी को रगड़ कर साफ करें।

सोडा

सोडा

जमे हुए दाग पर सोडा डालें और उसे अपने आंखों के सामने साफ होते हुए देखें।

वोडका

वोडका

बाथरूम की टाइल को वोदका से भी साफ किया जा सकता है। हां यह आपको महंगा जरुर पडेगा।

English summary

Clean You Bathroom Floor In Simple Ways

If you have been trying all sorts of chemicals on your bathroom floor, here are some of the natural elements you can use to make your bathroom floor clean. 
Desktop Bottom Promotion