For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घर में रखे नमक से कीजिये घर की सफाई

|

नमक एक ऐसी चीज है जो हर घर में सबसे ज्‍यादा खाई जाती है। खाने में अगर नमक कम हो तो किसी का काम नहीं चलता। मगर क्‍या आप जानती हैं कि नमक से हम घर की कितनी सारी चीजे साफ और चमका सकते है? आप नमक के पानी का घोल बना कर उसमें सब्‍जियों को डुबो सकती हैं, जिससे उसमें छिपे कीट बाहर निकल कर आ जाएंगें।

घर का नमक बडे़ ही काम की चीज है। आज हम आपको बताएंगे कि नमक से हम कैसे अपने कपड़ों तथा बरतनों को चमका सकते हैं। तो चलिये जानते हैं नमक के कुछ जोरदार प्रयोग। चांदी की प्‍लेट साफ करने के टिप्‍स

 कांच साफ करे

कांच साफ करे

अगर कांच के गिलास साफ करने हैं तो, उन्हें नमक वाले पानी के घोल में 10 मिनट के लिये भिगो कर रखें और फिर उन्हें नींबू और साफ पानी से धो लें।

आयरन साफ करे

आयरन साफ करे

कभी कभार कपडे़ स्त्री करने वाले आयरन में जंग लग जाती है, जिसे आप नमक के घो से साफ कर सकते हैं।

चांदी साफ करे

चांदी साफ करे

महीने में एक बार नमक के घोल से चांदी के सामानों को चमकाया जा सकता है। चांदी के गहनों को नमक वाले घोल में 15 मिनट के लिये भिगो कर रखें और फिर उसे साफ पानी से धो लें।

वाइन के दाग को साफ करे

वाइन के दाग को साफ करे

अगर कपडे या फिर दरी पर वाइन का दाग लग जाए तो, उसे भी नमक के घोल से साफ किया जा सकता है।

ओवन को साफ करे

ओवन को साफ करे

2 चम्मच नमक को पानी में डाल कर घोल तैयार करें, और उससे कपडे की मदद से ओवन रगड कर साफ करें! आप देखेगीं कि किस तरह से ओवन में जमी ग्रीस निकल जाती है।

जींस साफ करे

जींस साफ करे

गंदी जींस को वॉशिंग मशीन में डाल कर डिटर्जेंट के साथ 1 कप ठोस नमक डालें! जींस को 10 मिनट तक के लिये धोएं और फिर उसे बाहर निकाल कर साफ पानी से धो लें।

कॉफी की केतली साफ करे

कॉफी की केतली साफ करे

जब केतली खाली हो जाए तब उसे गरम पानी से धो कर उसमें 3 चम्मच नमक डालें और शेक कर के रख दें। फिर 3 मिनट के बाद काफी की केतली को साफ करें।

English summary

Cleaning Your Home With Salt: Tips

Here are simple tips on how you can use salt to clean your home. You can also make use of the salt water which you use after soaking your veggies in. In this way, you can avoid throwing away the salt water thus using it 
 for something else in the household.
Desktop Bottom Promotion