For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कपड़े से कैसे हटाएं मोम का निशान

|

अगर आप किसी रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर पर गर्इ हैं, जहां पर धीमी आवाज में म्यूजिक बजे और आपके हाथों में रेड वाइन का गिलास हो। और फिर वहीं पर किसी कि गलती से मोमबत्ती का मोम आपके कपडे़ या फिर आपकी डानिंग टेबल पर बिछे कपडे़ पर गिर पडे़ तो, क्या होगा। मोमबत्ती का मोम छुड़ाना आसान बात नहीं है। पर आप चाहें तो मोम को कपड़े से आसानी से छुड़ा सकती हैं, इसके लिये हम आपको कुछ आसान से तरीके बताएंगे , तो जरा ध्यान दीजियेगा।

अगर आप अपने कपड़े से मोम को गिरते ही तुरंत साफ कर लेगीं तो, आप उसे इन घरेलू उपायों की मदद से साफ कर सकती हैं! बिस्‍तर से खटमल को भगाने के लिए घरेलू उपाय

Remedies To Remove Wax From Clothes

ऐसे छुड़ाएं कपड़े से मोम

1. केले का छिलका-
केले के छिलके के अंदर वाले भाग को कपडे पर लगे दाग पर गोलार्इ में रगडिये! यह उपाय तभी काम करेगा जब कपडे पर गिरा मोम ताजा हो

2. आयरन करें-
कपडे़ पर पेपर रखें और फिर उस पर गरम आयरन से प्रेस करें। कुछ ही देर में आप देखेंगी कि उस पेपर पर मोम का दाग चिपकना शुरु हो जाएगा।

3. कपड़े को फ्रीज करें-
मोम लगे कपडे को फि्रज में 5 डिग्री सेल्सियस पर रखें। आप पाएंगी की मोम कड़ा हो चुका होगा और उसमें दरार पड़ चुकी होगी। कपडे़ को निकाल कर चाकू से मोम को साफ कीजिये।

English summary

Remedies To Remove Wax From Clothes

Candle wax is sometimes difficult to remove, since it leaves behind a nasty stain which is all the more difficult to remove. Here are some of the best possible ways you can remove the ugly wax stain from your clothes.
Desktop Bottom Promotion