For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

डेनिम की कैसे करें देखभाल

|

डेनिम एक ऐसा मटीरियल है जो सालों साल आसानी से चल सकती है। नौजवानों को जींस पहनना बहुत पसंद होता है लेकिन उन्‍हें डेनिम का ठीक तरह से रख रखाव नहीं आता। डेनिम की ना केवल जींस ही होती है बल्‍कि डेनिम की जैकेट्स भी काफी लोगों को भाती है। अगर डेनिम को कई बार पहना जा चुका है तो उसका रख रखाव भी सही से होना चाहिये, जिससे कि वह और कई साल चल सके।

इससे पहले की आपकी डेनिम ज्‍यादा खराब हो, उससे पहले उसे ठीक से संभाल कर रखना सीख लीजिये। आज बोल्‍डस्‍काई आपके साथ डेनिम की देखभाल और उसे ठीक से किस प्रकार से धोया जाए, इसके बारे में जानकारी देगें । जींस को धोएं ऐसे कि रंग न उड़े

 मोड़ कर रखें

मोड़ कर रखें

डेनिम काफी मोटी होती है, इसलिये उनमें जल्दी क्रीज नहीं पड़ती। अगर आप उन्हें कुछ- कुछ दिनों पर अलग तरीके से फोल्ड कर के रखेगीं तो उनका रंग नहीं फेड होगा।

इन्हें हफ़ते में एक बार धोएं

इन्हें हफ़ते में एक बार धोएं

अगर आपको लंबे समय तक डेनिम को चलाना है तो इन्हें हफ्ते में एक बार जरुर धोएं।

डायरेक्ट सूरज की धूप दिखाएं

डायरेक्ट सूरज की धूप दिखाएं

डेनिम को धोने के बाद उन्हें सीधे धूप की रौशनी में रखें। इससे उनका रंग नहीं उडे़गा।

ब्लीच का प्रयोग ना करें

ब्लीच का प्रयोग ना करें

जींस को धोते वक्त पानी में ब्लीच ना डालें नहीं तो, इससे उसका रंग उड़ जाएगा।

सिरके में भिगोएं

सिरके में भिगोएं

अगर आपको अपनी जींस का रंग बचाए रखना है तो उसे पानी और सिरके के घोल में करीब आधे घंटे तक भिगोए रखना है, उसके बाद उसे साफ पानी से धो लें।

इन्हें अकेला ही धोएं

इन्हें अकेला ही धोएं

अच्छा होगा कि मशीन में अपनी जींस को अकेला ही धुलें, इससे इनका रंग नहीं उडे़गा।

ध्यान से रगडें

ध्यान से रगडें

बहुत से लोग सोंचते हैं कि डेनिम को रगड़ दो तो वह बहुत अच्छे से साफ हो जाएगी। मगर ऐसा नहीं है, आप उसे जितना ज्यादा रगडे़गें , वह उतनी ही कमजोर हो जाएगी।

English summary

Tips To Care & Store Denims

Washing jeans once in a week is necessary as they need to see water no matter how many people tell you it isn't necessary for jeans. 
Story first published: Monday, April 14, 2014, 9:07 [IST]
Desktop Bottom Promotion