For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एल्यूमिनियम के बर्तन को चमकदार बनाने के तरीके

|

हमारे देश में एल्यूमिनियम के बर्तन 100-150 साल पहले ही आये हैं उससे पहले धातुओं में पीतल, काँसा, चाँदी और मिट्टी आदि के बर्तन चला करते थे। आज देश बदल चुका है और आज हर घर में आपको या तो पीतल या फिर एल्‍यूमिनियम के ही बर्तन देखने को मिलेगें। एल्‍यूमिनियम के बर्तनों को जब नया-नया खरीदों तब उनमें काफी चमक रहती है लेकिन जब उनका लगातार प्रयोग करना शुरु कर दो, तो उनकी चमक खो सी जाती है।

हर महिला को पंसद है कि उसके किचन के बर्तन हमेशा चमकते रहें, लेकिन अगर बर्तन ज्‍यादा जल जाता है तो, उसे साफ करने में दिक्‍कते आती हैं। आज हम आपको एल्‍यूमिनियम के बर्तन को साफ करने के तरीके बताएंगें। इससे आपको अपने बर्तन चमकदार बनाने में आसानी होगी।

Aluminum Utensils

एल्यूमिनियम के बर्तन को चमकदार बनाने के तरीके

1. दाग छुड़ाने के लिये- अगर एल्‍यूमिनियम के बर्तन में ऐसा दाग लग गया है जो साफ नहीं हो पा रहा है तो, सिरका और खौलता हुआ पानी उस बर्तन में डालें। 2 चम्‍मच सिरका और एक चौथाई गरम पानी मिक्‍स करें। इसे आप या तो किसी बडे़ बर्तन में गरम कर के और फिर उसमें छोटे छोटे बर्तन डाल सकती हैं या फिर इस खौलते हुए पानी को गंदे बर्तन पर डाल सकती हैं। जब पानी पूरी तरह से ठंडा हो जाए तब आप देखेगीं कि कैसे गंदे बर्तन से दाग साफ हो चुका होगा अगर दाग फिर भी बना हुआ है तो किसी स्‍क्रबर से दाग को आराम से छुड़ा लें।

2. ना करें डिशवॉशर का प्रयोग- अपने अल्‍यूमिनियम के बर्तनों की चमक को हमेशा बरकरार रखने के लिये उन्‍हें कभी भी डिशवॉशर में नहीं धुलने चाहिये। इससे धीरे धीरे कर के बर्तनों की चमक खो जाती है और वह पुराने जैसे दिखने लगते हैं।

3. प्‍याज का प्रयोग- एल्यूमीनियम के जले हुए बर्तनों को साफ करने के लिए उसमें एक प्याज डालकर अच्छी तरह उबाल लें। फिर बर्तन धोने के पावडर से साफ करें।

4. तापमान में परिवर्तन करें- एल्‍यूमीनियम के बर्तन काफी संवेदनशील होते हैं। एल्‍यूमीनियम के बर्तन को तब ना धोएं जब वह काफी गरम हों। पहले उन्‍हें ठंडा हो जाने दें नहीं तो उसमें महीन छेद होने शुरु हो जाएंगे। यह भी देखें कि बर्तन बहुत ज्‍यादा ठंडा ना हो।

5. कैसे बनाएं इन्‍हें फ्रेश- अगर आप बर्तन में टमाटर की कोई चीज़ बनाती हैं तो बर्तन का रंग बदल जाता है और वह पुराना दिखने लगता है। टारटर की क्रीम को एल्‍यूमीनियम के बर्तन में पानी भर कर 10 मिनट के लिये खौलाइये और आप देखेंगी कि सारे दाग गायब हो गए होगें और आपके बर्तन चमकने लगेगें।

English summary

Tips To Clean Aluminum Utensils

Cleaning aluminum is a major affair. While the aluminum is lying on the shelf or is being used, chances of aluminum oxide building up along the cook ware are high.
Story first published: Wednesday, April 23, 2014, 12:25 [IST]
Desktop Bottom Promotion