For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एक्‍वेरियम में रखने वाली शार्क मछलियां

|

यदि आपको मछली पालन का शौक है तो कोई आम मछली पालने की बजाय शार्क पालिये। जी हां, शार्क मछली ना केवल समुंद्र में रहती है बल्कि कुछ ऐसी भी छोटी शार्क मछलियां होती हैं जिन्‍हें आसानी से एक्‍वेरियम में पाल सकते हैं। समुंद्र में पाई जाने वाली शार्क बहुत ही भयंकर होती हैं और वे मनुष्‍यों को अपना दुष्‍मन समझती हैं।

एक्‍वेरियम के लिये आपको कई वैराइटी की शार्क मिल जाएंगी। ये शार्क मछलियां ज्‍यादा बढती नहीं हैं और नमकीन पानी की बजाये सादे पानी में रहती हैं। कई लोग शार्क को इसलिये एक्‍वेरियम में नहीं रखते क्‍योंकि उन्‍हें लगता है कि वह हिंसक प्रकृति की होती हैं और वे अन्‍य दूसरी मछलियों के साथ नहीं रह सकती। पर यह सभी बाते गलत हैं।

कुछ शार्क जैसे, लाल पूछ वाली शार्क और कैट शार्क एक्‍वेरियम में रखने के लिये प्रसिद्ध हैं। आइये और जानते हैं इन शार्क मछलियों के बारे में और जानते हैं कि कौन सी मछली को आप एक्‍वेरियम में रख सकते हैं।

 रेड टेल शार्क

रेड टेल शार्क

ये शार्क विनम्र होती हैं और अपनी ही उम्र की मछलियों के साथ अच्‍छे से रहती हैं, उदाहरण के लिये गोल्‍ड फिश।

बाला शार्क

बाला शार्क

यह बिल्‍कुल समुंद्र में रहने वाली शार्क की तरह दिखाई देती हैं पर इनकी जात अलग होती है। समय के साथ इनकी लंबाई बढ जाती है इसलिये इन्‍हें पालने से पहले दो बार सोचिये।

बैंबू शार्क

बैंबू शार्क

इस शार्क की लंबाई ज्‍यादा नहीं बढती। यह मछलियां बडी़ ही सुस्‍त होती हैं और ज्‍यादा नहीं तैरती।

रेनबो शार्क

रेनबो शार्क

यह मछली बहुती ही गुस्‍सैल होती है, इन्‍हें अपनी खुद की जगह चाहिये होती है और यदि उन्‍हें उनकी मन चाही जगह ना मिल पाए तो वे दूसरी मछलियों पर अटैक कर देती हैं।

कोरल कैटशार्क

कोरल कैटशार्क

यह छोटी और शांतिप्रिय मछली होती है, जिसे छिपने के लिये जगह चाहिये होती है इसलिये इस मछली को रखने से पहले कुछ पौधो का इंतजाम कर लें।

चाइनीज हाई फिन बैन्‍डिड शार्क

चाइनीज हाई फिन बैन्‍डिड शार्क

इन्‍हें रहने के लिये केवल ठंडे पानी की ही आवश्‍यकता होती है इसलिये अच्‍छे फिल्‍टर वाले एक्‍वेरियम का बंदोबस्‍त करें।

चेन कैटशार्क

चेन कैटशार्क

यह मछली देखने में बहुत ही सुंदर लगती है क्‍योंकि इसके शरीर पर फ्लोरेसेंट रंग की धारियां होती हैं।

English summary

Types Of Sharks To Keep In Aquariums एक्‍वेरियम में रखने वाली शार्क मछलियां

Here are some examples of sharks that are fit to be kept in fish tanks. Red tail shark and catsharks are the popular varieties. Check out some others.
Desktop Bottom Promotion