For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कोई भी नया काम शुरु करने से पहले मानें चाणक्‍य की ये नीतियां, मिलेगी सफलता

कुछ भी नया करने से पहले हम अक्‍सर इस दुविधा में फस जाते हैं, कि क्‍या ये काम हमें सफलता दिलाएगा या नहीं। इसलिये आज हम आपको चाणक्‍य की कुछ नीतियां बताएंगे, जो इस काम के लिये बिल्‍कुल खरी उतरती हैं।

|

हम सभी जानते हैं कि चाणक्‍य एक बहुत ही बुद्धिमान, चतुर और एक प्रसिद्ध अर्थशास्‍त्री थे, जिनकी कही गई नीतियां आज के जमाने के हिसाब से बिल्‍कुल सटीक बैठती हैं।

काम की बातें- जिन्‍होने मानी चाणक्‍य की ये बातें, वह कभी नहीं होंगे असफल

कुछ भी नया करने से पहले हम अक्‍सर इस दुविधा में फस जाते हैं, कि क्‍या ये काम हमें सफलता दिलाएगा या नहीं। इसलिये आज हम आपको चाणक्‍य की कुछ नीतियां बताएंगे, जो इस काम के लिये बिल्‍कुल खरी उतरती हैं।

1. हमेशा रखें एक सकारात्मक सोच

1. हमेशा रखें एक सकारात्मक सोच

चाणक्य के अनुसार, कोई भी नया काम शुरू करने से पहले, हमेशा मन में इन बातों का ख्‍याल रखें --- काम शुरु करने का समय और स्थान, अपना वित्त और आप का समर्थन करने के लिए लोग।

2. अपनी क्षमता का हिसाब लगाएं

2. अपनी क्षमता का हिसाब लगाएं

अपनी क्षमता का आंकलन जरुर कर लें। अगर नहीं किया तो आगे चल कर आप जरुर किसी खतरे में पड़ सकते हैं।

 3. अपनी जुबान को कंट्रोल में रखें

3. अपनी जुबान को कंट्रोल में रखें

कहते हैं कि आपकी सफलता और असफलता, दोंनो ही बातें इस बात पर निर्भर करती है कि आप अपनी जुबान किस प्रकार से प्रयोग करते हैं। आप जितना मीठा बोलेंगे, आपके लिये वह उतना ही अच्‍छा है।

4. दुश्‍मनों को दोस्‍त बनाएं

4. दुश्‍मनों को दोस्‍त बनाएं

कहने का मतलब है कि अगर आप लोंगो से अच्‍छा व्‍याव्‍हार करेंगे तो, आप दुश्‍मनों को भी अपना दोस्‍त बना लेंगे, इससे आपको कामियाब होने से कोई नहीं रोक सकता।

 5. अपने शरीर की देखभाल करें

5. अपने शरीर की देखभाल करें

भगवान ने आपको उपहार के तौर पर आपका शरीर दिया है इसलिये कोई भी नया प्रोजेक्‍ट या काम करने से पहले , देख लें कि आप स्‍वस्‍थ हैं कि नहीं।

6. ज्योतिष से परामर्श

6. ज्योतिष से परामर्श

नया काम शुरु करने से पहले ज्योतिष से परामर्श कर लेना चाहिये और हमेशा उनकी सलाह सुननी चाहिए।

 7. पत्‍नी से सलाह

7. पत्‍नी से सलाह

नया काम शुरु करने से पहले अपनी पत्‍नी से सलाह हैं। आपकी पत्नी आपकी जीवन साथी है इसलिये कोई भी निर्णय लेने से पहले उसे परामर्श करें।

8. राज़ को छुपा कर रखें

8. राज़ को छुपा कर रखें

कोई भी बिजनेस या काम शुरु करने से पहले अपने विचार और आइडिया किसी से शेयर ना करें। अपने प्‍लान के बारे में दूसरों को बनाने से आप कभी सफल नहीं होंगे।

9. अशिष्ट बनना बुरा नहीं

9. अशिष्ट बनना बुरा नहीं

कहा जाता है कि जिंदगी में सफल होने के लिये आपको थोड़े कडे निर्णय भी लेने होंगे- अगर इसके लिये आपको लोंगो से अशिष्टा भी करनी पड़े तो, कीजिये।

English summary

Chanakya Neeti: Do these things before starting something new

We all know that Acharya Chanakya was a learned scholar and an intelligent man. His Chanakya Neeti as we better know it, offers pearls of wisdom on everything that hold relevance today.
Story first published: Monday, December 26, 2016, 14:31 [IST]
Desktop Bottom Promotion