For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गणेश चतुर्थी पूजन के लिए आवश्‍यक सामग्री

By Super
|

17 सितम्‍बर से गणेश चतुर्थी पूजन की शुरूआत हो जाएगी। ये पर्व, महाराष्‍ट्र के प्रमुख पर्वों में से एक है। इसे इतनी धूमधाम से मनाया जाता है कि आपको दो से तीन तक सिर्फ इसकी तैयारी ही करनी पड़ती है।

इस पर्व में भगवान गणेश की मूर्ति को घर में स्‍थापित किया जाता है और अचछे मुर्हुत के हिसाब से आप किसी दिन विसर्जित किया जाता है और कहा जाता है कि गणपति बप्‍पा, अगले बरस फिर आना।

READ: जानिये क्‍यूं मनाई जाती है गणेश चतुर्थी

गणेश पूजन के लिए आवश्‍यक सामग्री निम्‍न प्रकार है:

 Checklist For Ganesh Chaturthi Puja Table

1. पांच सुपाड़ी

2. चार नारियल

3. मूर्ति को साफ करने के लिए पेंट ब्रश

4. एक किलो कच्‍चा चावल या अक्षत, जिसे हल्‍दी या कुमकुम में मिलाया जाता है।

5. गेंदे के फूलों की माला

6. सिल्‍क का नया कपड़ा, जिसे गणेश जी को ओढ़ाया जाता है।

7. ताजे फूल (गेंदा, चमेली, गुडहल आदि)

8. कलश के लिए इस्‍तेमाल करते हेतू सुगंधित तेल

9. पूजा स्‍थल पर मूर्ति के आसपास लगाने के लिए केले के पत्‍ते

10. ध्रूव घास या दूब घास, जिसे मूर्ति के पास रखा जाता है।

11. दीये। घी या तेल से भरे दीए

12. प्रसाद के लिए 11 या 21 मोदक। आप कुछ और प्रकार की मिठाई भी ला सकते हैं।

13. ताजे फल। प्रसाद में मोदक के साथ ताजे फल भी दें।

14. आम के पत्‍तों से बना तोरण। इसे मुख्‍य दरवाजे पर लगाएं।

15. पूजा स्‍थल के लिए छोटा सा फूलों से बना तोरण।

English summary

Checklist For Ganesh Chaturthi Puja Table

Ganesh Chaturthi 2015 is a festival celebrated by the Hindu's in a grand way and decorating the puja table where the idol has to be placed is important and the first thing anyone should do to get started with the celebrations.
Desktop Bottom Promotion