For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इन टोटको को नवरात्रियों में अजमा कर मांगे मनचाही मन्‍नत

तंत्र-मंत्र में विश्वास करने वाले कुछ लोग तो हर नवरात्र में टोटके करते हैं। इस समय किए गए टोटके तुरंत असर दिखाते हैं। माना जाता है नवरात्रि में यदि टोटके किए जाए तो आपकी समस्या जल्द खत्म हो जाती है।

|

क्‍या आपकी बेटी या बेटे की शादी नहीं हो रही हैं?, आपके घर में गृह क्‍लेश की समस्‍या है या आपको अभी तक मनचाही नौकरी नहीं मिली है? आप इस नवरात्रि इन छोटे छोटे टोटको के माध्‍यम से इन समस्‍याओं से निकल सकते हैं। तंत्र-मंत्र में विश्वास करने वाले कुछ लोग तो हर नवरात्र में टोटके करते हैं।

क्‍या आप जानते हैं नवरात्रि के इन नौ प्रतीकों के बारे मेंक्‍या आप जानते हैं नवरात्रि के इन नौ प्रतीकों के बारे में

इस समय किए गए टोटके तुरंत असर दिखाते हैं। माना जाता है कि नवरात्रि में यदि टोटके किए जाए तो उसके नतीजे तुरंत प्रभाव से देखने को मिलते हैंं।

नवरात्र में उपवास के साथ कैसे रखें मधुमेह रोगी अपनी सेहत का ख्‍यालनवरात्र में उपवास के साथ कैसे रखें मधुमेह रोगी अपनी सेहत का ख्‍याल

मिलेगा मन चाहा रिश्‍ता

मिलेगा मन चाहा रिश्‍ता

नवरात्र के पहले दिन पूजा के स्थान पर शिव-पार्वती का चित्र स्थापित करें। प्रतिदिन ‘ऊं शं शंकराय सकल-जन्मार्जित-पाप- विध्वंसनाय, पुरुषार्थ-चतुष्टय-लाभाय च पतिं मे देहि कुरु कुरु स्वाहा।। मंत्र का तीन या पांच माला जप करें। ऐसे करने से आपको मन पसंद जीवन साथी मिलेगा।

शिवलिंग की पूजा करें

शिवलिंग की पूजा करें

अष्टमी या नवमी तिथि को साफ स्थान पर उत्तर की दिशा में मुंह करके बैठे। अपने सामने लाल चावलों की एक ढेरी बनाकर उस पर श्रीयंत्र रखें। श्रीयंत्र के सामने तेल के नौ दीपक जलाकर उपासना करें। पूजा के बाद श्रीयंत्र को पूजा स्थल पर स्थापित कर दें और अन्य सामग्री को बहते हुए जल में छोड़ दें। आपको जल्द ही धनलाभ होगा। इस उपाय को करने से व्यक्ति की दरिद्रता का भी नाश हो जाता है। अष्टमी तिथि को शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर दूध, दही, घी, शहद और शक्कर चढ़ाकर अच्छे से स्नान कराएं। इसके बाद मंदिर की सफाई करें और महादेव का श्रृंगार पूरे मन से करें। अब भोले का ध्यान करते हुए मंदिर से आ जाए। इसी दिन रात में करीब 10 बजे मंदिर में फिर जाकर अग्नि प्रज्ज्वलित कर ‘ऊं नम: शिवाय' का जप करते हुए घी की 108 आहुति दें। इसके बाद 40 दिन तक इस मंत्र की पांच माला का जप घर पर ही करें। ऐसे करने से आपकी मनोकामना पूरी होगी।

नौकरी के लिए

नौकरी के लिए

आप बेरोजगार हैं या फिर नौकरी बदलना चाहते हैं तो नवरात्र में अष्टमी वाले दिन शुद्ध कपड़े पर बैठकर उपासना करें। नौकरी या रोजगार प्राप्ति के लिए ‘ऊं हृीं वाग्वादिनी भगवती मम कार्य सिद्धि कुरु कुरु फट् स्वाहा' मंत्र का जप 21 या 31 दिन तक करें। रोजगार प्राप्ति में मदद मिलेगी।

दुर्गा सप्‍तशती का पाठ

दुर्गा सप्‍तशती का पाठ

यदि आपका जीवन परेशानियों और अस्थिरता से भरा हुआ है तो नवरात्रि के नौ दिन दुर्गा सप्तशती का एक या अधिक बार पाठ करें। इसके बाद मां भगवती की लौंग और कपूर से आरती करें।

दुर्गा सप्तशती का नियमित रूप से पाठ करने से आपकी परेशानियां कम होंगी। यदि आप खुद पाठ नहीं कर सकते तो किसी योग्य ब्राह्मण को दक्षिणा देकर पाठ कराया जा सकता है। ऐसे करने या करवाने से जीवन में खुशहाली आएगी

क्‍लेश दूर करने के लिए

क्‍लेश दूर करने के लिए

यदि आपके घर में पारिवारिक समस्याएं ज्यादा हैं तो नवरात्र के अंतिम दिन स्नानादि से निवृत्त होकर ‘सब नर करहिं परस्पर प्रीति। चलहिं स्वधर्म निरत श्रुति नीति' का उच्चारण करते हुए अग्नि में घी से 108 बार आहुति दें। घी की आहुति देने के बाद ‘सब नर करहिं परस्पर प्रीति। चलहिं स्वधर्म निरत श्रुति नीति' का घर में प्रतिदिन कम से कम 21 बार जप करें। हो सके तो और परिजन भी जप कर सकते हैं। इससे परिवार का माहौल तेजी से बदलने लगेगा।

English summary

helpful totke in navratri

Here are a few reminders and other helpful pointers on how to make this period more auspicious for you.
Desktop Bottom Promotion