For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घर के प्रवेश द्वार पर रखें इन चीजों को, होगी दिन दुगनी, रात चौगुनी

आज हम आपको बताएंगे कि अपने प्रवेश दृार को किस तरह से सजाएं कि वहां का वास्‍तु बिल्‍कुल ठीक हो जाए और घर में दिन दुगनी, रात चौगुनी हो।

By Super Admin
|

प्रवेश द्वार भवन का अहम भाग होता है। कहते हैं कि आरंभ अच्छा तो अंत अच्छा। प्रवेश द्वार अगर वास्तु नियमों के अनुसार बनाया जाए तो वह उस घर में निवास करने वालों के लिए खुशियों को आमंत्रित करता है।

 घर में धन की वर्षा होने लगेगी अगर वहां से तुरंत हटा देंगे ये चीज़ें घर में धन की वर्षा होने लगेगी अगर वहां से तुरंत हटा देंगे ये चीज़ें

यही नहीं, प्रवेश द्वार से हमें भवन के आंतरिक सौष्ठव और साज-सज्जा का अंदाजा भी हो जाता है। अगर घर का प्रवेश दृार साफ और सुंदर है, तो घर में सुख और संब्रद्धि आती है।

आज हम आपको बताएंगे कि अपने प्रवेश दृार को किस तरह से सजाएं कि वहां का वास्‍तु बिल्‍कुल ठीक हो जाए और घर में दिन दुगनी, रात चौगुनी हो।

flower

1. काँच का बर्तन

द्वार पर पानी से भरा काँच का बर्तन रखें जिसमें ताज़े खशबू वाले फूल रखें। इससे घर में सकारात्मकता आएगी।

<strong>READ: अपने पर्स में रखें ये 5 चीज़ें, लक्ष्‍मी जी रहेंगी हमेशा पास</strong>READ: अपने पर्स में रखें ये 5 चीज़ें, लक्ष्‍मी जी रहेंगी हमेशा पास

toran

2. माला
एक माला बनायें यह पीपल, आम या अशोक के पत्तों की हो सकती है इसे प्रवेश द्वार पर बांधें। इससे नकारात्मकता दूर होती है। जब यह पत्तियां सुख जाएँ तो इन्हें बदल दें।

laxmi

3. देवी लक्ष्मी
धन लाभ के लिए प्रवेश द्वार पर लक्ष्मी जी की तस्वीर लगाएं। याद रहें इन्हें जूते और जूते के रैक से दूर रखें।
laxmi entrance

4. लक्ष्मी जी के पैर
प्रवेश द्वार लक्ष्मी जी के पैर बनायें जो अंदर की तरफ जा रहें हों। इससे घर में समृद्धि आती हैं।

subh laabh

5. शुभ लाभ
प्रवेश द्वार शुभ लाभ का निशान बनायें इससे घर में रोग कम होते हैं।

swastic


6. स्वस्तिक

घर के प्रवेश द्वार पर स्वस्तिक बनाने से घर में सौभाग्य और समृद्धि आती है।

अब जानते हैं कुछ अन्य चीज़ों के बारे में जो आपको अपने मुख्य द्वार का निर्माण करते वक़्त ध्यान रखनी हैं

<strong>READ: देखें, पूजा रूम की एक से बढ़ कर एक डिज़ाइन </strong>READ: देखें, पूजा रूम की एक से बढ़ कर एक डिज़ाइन

7. बड़ा दरवाज़ा
अपने घर के मुख्य दरवाजे को घर के अन्य दरवाज़ों से बड़ा रखें।

shutter door

8. दोनों तरफ खुलने वाला दरवाज़ा
ऐसा कहा जाता है कि दरवाज़ा जब दोनों तरफ क्लॉकवाइस में खुलता है तो यह बहुत शुभ होता है।
door 4

9. अच्छी क्वालिटी
घर के मुख्य द्वार के लिए अच्छी क्वालिटी की लकड़ी का उपयोग करना चाहिए। ख़राब क्वालिटी की लकड़ी से घर का वास्तु बिगड़ सकता है।

10. शोर मुक्त

ध्यान रहे की घर के दरवाज़े जब खोलें जाएँ तो उसमें आवाज़ ना हों क्योंकि इससे घर में नकारात्मकता आती है।
door 6

11. अच्छी रौशनी हो

आपके घर के प्रवेश द्वार पर हमेशा अच्छी रौशनी होनी चाहिए। इससे लोग आपके घर के प्रवेश द्वार को अच्छे से देख सकते हैं इसलिए अपने प्रवेश द्वार पर कुछ चमकदार रोशनी लगाएं।
name plate

12. नाम प्लेट
अपने घर में सुन्दर नाम प्लेट लगाएं इससे घर में सकारात्मकता आती है। नाम प्लेट में अपना नाम सादगी से लिखवाएं जिससे आपके मेहमान आपका नाम आसानी से पढ़ सके।
door 1

13. डेवढ़ी
अगर आप चाहते हैं कि आपके यहाँ पैसे की कभी कमी ना हो तो अपने यहाँ मुख्य द्वार पर डेवढ़ी या देहलीज़ जरूर बनवाएं।

designer door

4. डिजाइन
अपने मुख्य द्वार को खूबसूरत बनायें। इसमें अच्छा और सुंदर दरवाज़ा लगाएं जिससे घर में सकारात्मकता और संबृद्धि आती है।

main door


15. जमीन के स्तर से ऊपर

अपने मुख्य द्वार को ज़मीन से ऊंचाई पर रखें और ध्यान रहें कि सीढियों की संख्या ऑड हो।
exit door

16. दो दरवाजे
अगर आपके घर में जगह हो तो अपने घर में दो दरवाजे लगाएं एक अंदर आने के लिए और दूसरा बाहर जाने के लिए।

17. छोटे दरवाज़े से बहार जाएँ

इसमें एक बात और ध्यान देने वाली है कि मुख्य द्वार से बाहर जाने वाला दरवाज़ा थोड़ा छोटा होना चाहिए।
doors 2

18. दरवाज़ों की संख्या

एक बात और ध्यान में रखने वाली है कि आपके के घर में जितने भी दरवाज़े या खिड़कियां हैं उनकी संख्या इवन होनी चाहिए (जैसे 2,4,6)। इसके अलावा संख्या कभी भी शून्य में खत्म नहीं होना चाहिए, जैसे कि 10, 20 इत्यादि।

Read more about: vastu वास्‍तु
English summary

Vastu for your home's entrance

Here are the following things you need to keep at the entrance of your house for good Vastu.
Desktop Bottom Promotion