For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानें शादी में चावल फेंकने की रस्‍म का महत्‍व

By Lekhaka
|

शादी, कई सारे रीति-रिवाजों के साथ की जाती है। ऐसा नहीं कि ये सब सिर्फ भारत में ही होता है बल्कि अन्‍य देशों में भी कई सारी रस्‍में होती हैं। लेकिन बहुत सारी रस्‍में सिर्फ निभा लेते हैं और उनके पीछे के तर्क को नहीं जानते हैं।

क्‍या आपने कभी सोचा है कि शादी के दौरान चावल फेंकने की रस्‍म को क्‍यूं निभाया जाता है। क्‍या इसका कोई वैज्ञानिक कारण है या ये सिर्फ एक रीति ही है। आइए हम डालते हैं इस पर एक नज़र:

reasons for throwing rice in weddings

पहला कारण -
रोम में यह बहुत ही पुरानी रीति है। यह दर्शाता है कि नवविवाहितों के जीवन में खुशियां आएं और वो हमेशा सम्‍पन्‍न रहें।

reasons for throwing rice in weddings

दूसरा कारण -
वर और वधू को संतान की प्राप्ति हो और उनका भाग्‍य हमेशा उनका साथ दे।

reasons for throwing rice in weddings

तीसरा कारण -
भारत ही नहीं बल्कि अन्‍य देशों में भी चावल को फेंकने की रस्‍म को निभाया जाता है। मानते हैं कि इससे परिवार में सुख-समृद्धि आती है।

reasons for throwing rice in weddings

चौथा कारण -
भारत में चावल को हल्‍दी के साथ फेंका जाता है या वधू की झोली में डाला जाता है। मानते हैं कि इससे जीवन में समृद्धि आती है।

reasons for throwing rice in weddings

पांचवा कारण -
फ्रांस में, चावल की जगह गेंहू को फेंका जाता है और दम्‍पत्ति के मंगलमय जीवन की कामना की जाती है।

reasons for throwing rice in weddings

जिन इलाकों या देश में चावल का प्रचलन नहीं हैं वहां सूरजमूखी के बीज, बर्ड सीड आदि को फेंका जाता है। कई स्‍थानों पर अंडे से भी ऐसा किया जाता है। ये थोड़ा अजीब है लेकिन ऐसा होता है। अब आपका अपनी शादी में क्‍या फेंकने का विचार है... अंडा या चावल।

English summary

Why Do People Throw Rice In Weddings?

Have you ever wondered why people throw rice on newlyweds? Are there any specific reasons for which people practice this age-old ritual?
Desktop Bottom Promotion