For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

IBFW के आखिरी दिन रैंप पर उतरी आलिया

|

इंडिया ब्राइडल फैशन वीक(IBFW)के आखिरी दिन वहां पर आए लोगों को एक बड़ा सरप्राइज देखने को मिला। यह कोई छोटा मोटा सरप्राइज नहीं बल्कि बॉलीवुड की सबसे यंग और सेक्‍सी ब्‍यूटी आलिया भट्ट थीं, जो कि AZVA की शो स्‍टापर बनी। AZVA एक ज्‍वैलरी ब्रांड है जो कि वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड दृारा स्‍पान्‍सर किया गया था। AZVA और वर्ल्‍ड गोल्‍ड काउंसिल ने ब्राइडल फैशन वीक के छठे दिन पर कुछ बहुत ही मनमोहक कलेक्‍शन उतारे।आभूषणों की डिजाइन आधुनिक दुल्हन और समकालीन शैली को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। आलिया डिजायनों को बेहद अच्छी तरह से समझती हैं और वो माडर्न दुल्‍हन के लुक में बहुत अच्‍छी लगती हैं।

Day 6 Of IBFW 2013: Alia Bhatt Shines For AZVA

आज का इंडिया ब्राइडल फैशन वीक 2013 पूरा का पूरा दुल्‍हन के फैशन के बारे में था और ब्राइडल फैशन बिना ज्‍वैलरी के बिल्‍कुल भी पूरा नहीं हो सकता। समय मे साथ साथ गंहनों की भी डिजाइन बदलती रहती है। आलिया भट्ट जब रैंप पर उतरी तो उन्‍होंने गोल्‍डन गाउन पहन रखा था जो आगे से कट किया हुआ था। आलिया ने बहुत ही खूबसूरत ज्‍वैलरी पहन रखी थी। उनकी मनमोहक मुस्‍कान और उनके कानों के लंबे और भारी झुमके लोगों का ध्‍यान अपनी ओर खींच रहे थे।

इस बार का फैशन ट्रेंड पूरी तरह से गोल्‍ड ज्‍वैलरी पर आधारित है। पिछली बार ब्राइडल फैशन में गोल्‍डन ज्‍वैलरी कि जगह पर डायमंड ज्‍वैलरी ज्‍यादा लेखी गई थी। पर इस साल गोल्‍ड फिर से अपनी चमक बरकरार रखने में कायम हो चुका है। आइये देखते हैं AZVA कलेक्‍शन, IBFW 2013 की कुछ झलकियां।

 कॉलर नेकलेस और छुमकी

कॉलर नेकलेस और छुमकी

आलिया के पकड़ों की शाोभा बढाते गले का कॉलर नेकलेस और भारी झुमकियां दोनों ही खूबसूरत दिख रहे हैं। इसके अलावा हाथों में उसी से मिलता जुलाता चौड़ा सा ब्रेसलेट भी है।

बैकवर्ड नेकलेस

बैकवर्ड नेकलेस

पीछे की ओर नेकलेस पहनने का चलन ऑस्‍कर 2013 से शुरु हुआ जहां पर दोनों ही अन्‍ना हाथावे और जैनिफर लॉरेंस ने ये ट्रेंड शुरु किया। खुली पीठ पर गोल्‍ड का नेकलेस अच्‍छा लग सकता है।

नेकलेस बना ताज

नेकलेस बना ताज

सिर पर ताज या मुकुट रखने कि बजाए माडलों ने गले में पहनने वाला हार सजा लिया।

नए तरीके का कमरबंध

नए तरीके का कमरबंध

यहां पर काफी माडर्न स्‍टाइल का कमरबंध पहना गया है। इस तरीके का कमरबंध गाउन पर भी पहना जा सकता है।

आर्म नेकलेस

आर्म नेकलेस

इसे देख कर आप विचार में पड़ गए होगें कि क्‍या ये बाजुबंध है या आर्म बैंड। पर यह एक नेकलेस है, जिस पर लॉकेट भी लगा हुआ है। यह देखने में काफी स्‍टाइलिश है।

कॉलर नेकलेस विध लॉकेट

कॉलर नेकलेस विध लॉकेट

वैसे देखा जा तो कॉलर नेकलेस हमेशा प्‍लेन ही होती हैं। लेकिन इस कॉलर नेकलेस में लॉकेट भी लगा हुआ है। मॉडल ने तीन अलग अलग तरह कि बैंग्‍लस भी पहन रखी हैं।

भारी मांगटीका

भारी मांगटीका

वैसे तो मांगटीका पलता ही होता है लेकिन भारी मांगटीका आज कल फैशन में है।

आलिया भट्ट बनी शो स्‍टापर

आलिया भट्ट बनी शो स्‍टापर

आलिया ने स्‍लीवलेस गोल्‍डन गाउन पहन रखा था, जिसके साथ इन्‍होनें गोल्‍डन ज्‍वैलरी पहन रखी थी।

चेन इयररिंग

चेन इयररिंग

क्‍वाइन पैटर्न की लटकती हुई इयररिंग बालों से एक चेन के दृारा जुड़ी हुई है। यह काफी पुरान फैशन है पर आज कल यह माडर्न माना जा रहा है।

बेस्‍ट हैं आलिया

बेस्‍ट हैं आलिया

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के आभूषण निदेशक विपिन शर्मा ने आलिया डिजायनों को बेहद अच्छी तरह से समझती हैं। वो फुर्तीली और युवा हैं और हम जो अपने डिजाइनों द्वारा बताना चाहते हैं, उसके लिए एकदम सही हैं।

English summary

Day 6 Of IBFW 2013: Alia Bhatt Shines For AZVA

There was a special surprise package on IBFW 2013 Day 6 for us. And it was none other than the youngest of the Bollywood beauties, Alia Bhatt. Alia Bhatt was the show stopper for AZVA, which is a jewellery brand sponsored by World Gold Council.
Story first published: Monday, July 29, 2013, 12:25 [IST]
Desktop Bottom Promotion