For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

राशि के हिसाब से पहने रत्‍न

|

हम में से कई लोगों का विश्‍वास रत्‍नो पर होता है। उनका मानना है कि रत्‍न हमारी भाग्‍य दशा को बदल सकता है। यह रंक को राजा और राजा को रंक बना सकता है। घर में अगर किसी कि तबियत लगातार खराब चल रही है, नौकरी नहीं मिल रही या किसी लड़की की शादी नहीं हो रही है, तो लोग अधिकतर रत्‍न की ओर रुख करते हैं।

अपनी राशि के अनुसार अगर रत्‍न धारण करें तो आपकी किसमत चमक सकती है। लेकिन सामान्यत: रत्नों के बारे में भ्रांति होती है जैसे विवाह न हो रहा हो तो पुखराज पहन लें, मांगलिक हो तो मूँगा पहन लें, गुस्सा आता हो तो मोती पहन लें। मगर कौन सा रत्न कब पहना जाए इसके लिए कुंडली का सूक्ष्म निरीक्षण जरूरी होता है।

यूँ ही रत्न पहन लेना नुकसानदायक हो सकता है।अपने लिए राशि उपयुक्त रत्न जान लेने के पश्चात आपके लिए यह जान लेना आवश्यक है कि इन रत्नों को धारण करने की सही विधि क्या है।

 मेष: सन स्टोन, ब्लड स्टोन या रक्ताश्म

मेष: सन स्टोन, ब्लड स्टोन या रक्ताश्म

अगर आपके जन्‍म की तिथि 21 मार्च और 10 अप्रैल के बीच में है तो आपकी राशि मेष है। आपके लिये रक्‍ताश्‍म या फिर हीरा एक अच्‍छा रत्‍न रहेगा।

वृषभ: पन्‍ना

वृषभ: पन्‍ना

अगर आपके जन्‍म की तिथि 20 अप्रैल और 20 मई के बीच में है तो आपकी राशि वृषभ है। आपका जन्‍म रत्‍न पन्‍ना है।

मिथुन: मोती

मिथुन: मोती

आप मई 21 और जून 21 के बीच में पैदा हुए हैं तो, मिथुन आपकी कुण्डली है। आपके लिये मोती भाग्यशाली रत्न है।

कर्क: मूनस्टोन

कर्क: मूनस्टोन

आप 22 जून और 22 जुलाई के बीच पैदा हुए हैं तो आपकी कुण्डली कैंसर है। जगमगाता सफेद मूनस्टोन या चन्द्रमणि आपके लिये भाग्‍यशाली है।

सिंह: रूबी या माणिक

सिंह: रूबी या माणिक

आपकी जन्म तिथि 23 अगस्त से 23 जुलाई के बीच है तो रूबी पहने। यह सूर्य ग्रह का रत्‍न है।

कन्‍या: नीलम

कन्‍या: नीलम

अगर आपकी जन्‍म तिथि 23 अगस्‍त से 22 सितंबर है तो आपको नीलम सूट करेगा।

तुला: पेरीडॉट

तुला: पेरीडॉट

आपका जन्‍म अगर 22 अक्टूबर - 23 सितम्बर के बीच हुआ है तो आपके लिये भाग्‍यशाली रत्‍न पेरीडॉट है।

वृश्चिक: जंबुमणि

वृश्चिक: जंबुमणि

21 नवंबर से अक्टूबर 23 के बीच पैदा हुए लोग जंबुमणि धारण कर सकते हैं।

धनु: पुखराज

धनु: पुखराज

जिस व्‍यक्ति का जन्‍म 21 दिसंबर से नवंबर 22 के बीच हुआ है , उसे पुखराज पहनना चाहिये। यहां तक ​​कि नीलम और माणिक भी इस कुण्डली के लिए भाग्यशाली रत्न माना जाता है।

मकर: तृणमणि

मकर: तृणमणि

जिसकी जन्म तिथि 22 दिसंबर और 19 जनवरी के बीच है, उसे तृणमणि पहनना चाहिये। यह एक भाग्यशाली है।

कुंभ: गार्नेट

कुंभ: गार्नेट

जिसकी राशि कुंभ है और जन्‍म 18 जनवरी और 20 फरवरी के बीच हुआ है उसे, गार्नेट( याकूब या रक्तमणि) पहनना चाहिये। गार्नेट सूर्य का उपरत्न माना गया है। इसे माणिक की जगह पहना जाता है।

मीन: एक्‍वामरीन

मीन: एक्‍वामरीन

जिन लोगों का जन्‍म 19 फरवरी और 20 मार्च के बीच में हुआ है , उनके लिये सबसे अच्‍छा रत्‍न एक्‍वामरीन होता है।

Read more about: जिन्‍दगी life
English summary

Gemstones As Per Sun Signs

There are 12 zodiac signs namely, Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius and Pisces. Based on these sun signs, weak and ruling planets, you should wear gemstones that will bring good luck.
Story first published: Wednesday, July 3, 2013, 13:19 [IST]
Desktop Bottom Promotion