For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इस तरह निपटें प्यार, सेक्स और पैसों की समस्या से

By Super
|

प्यार..सेक्स और पैसा। यही वह तीन बातें हैं, जिनसे रिश्तों में दरार पैदा होते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि इनसे कैसे निपटा जाए।
हर रिश्ते में एक समय आता है, जब कुछ समस्याओं से तनाव पैदा हो जाते हैं। ज्यादातर लोग इन बातों को नजरअंदाज कर रिश्तों में बने रहते हैं, वहीं कुछ लोग रिश्तों को बेहतर बनाने की कोशिश किए बिना ही रिश्तों से किनारा कर लेते हैं। कभी-कभी खुद को भी लगने लगता है समस्या की जड़ में मैं खुद हूं, वहीं दूसरे लोग भी आपके व्यवहार को लेकर शिकायत करते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि रिश्तों में तनाव पैदा करने वाली चीजों से कैसे निपटा जाए।

 सेक्स

सेक्स

अगर आप सोचते हैं कि सिर्फ पुरुषों को ही अपने सेक्स लाइफ में दिक्कत होती है, तो आपको फिर से सोचने की जरूरत है। एक सर्वे से पता चला है कि सेक्स के संबंध में 64 प्रतिशत महिलाएं अपने पार्टर से नाखुश रहती हैं।

 रिश्तों में मधुरता को बनाए रखने के लिए इन बातों पर अपनाएं-

रिश्तों में मधुरता को बनाए रखने के लिए इन बातों पर अपनाएं-

- अपने पार्टनर से अपनी समस्या बताने में शरमाएं नहीं। कई बार ऐसा होता है कि आपके पार्टनर को पता ही नहीं होता कि आप नाखुश हैं।

- अपने पार्टनर से पूछें कि वह सेक्स के दौरान और क्या चाहते हैं, जिससे वह खुश रहे।

- सेक्स एक गंभीर समस्या हो सकती है। इसलिए थेरेपिस्ट की मदद लेकर इससे छुटकारा पाएं।

पैसा

पैसा

बात चाहे शादी से पहले की हो या बाद की, पैसों से बड़ी समस्याएं पैदा हो सकती है। एक सर्वे से पता चला है कि ज्यादातर कपल अपने अलग-अलग बैंक एकाउंट को तवज्जो देते हैं। क्या यह एक अच्छा प्रचलन है? विशेषज्ञ मानते हैं कि यह उसी समय तक अच्छा है, जब दोनों घरेलू खर्चों में बराकर का योगदान करे।

 आप इन बातों को अपना कर पैसों की चिंता से छुटकारा पा सकते हैं:

आप इन बातों को अपना कर पैसों की चिंता से छुटकारा पा सकते हैं:

- अपने पार्टनर को यह खुलकर बता दें कि हर महीने आप उनसे कितने पैसों की उम्मीद करते हैं।

- अगर एक पैसों की बचत कर रहा है और दूसरा खर्च कर रहा है तो इसे एक सिस्टम के तहत करें। या फिर बचत के लिए बराबर के पैसे एक तरफ रख लें।

- अगर वित्तीय स्थिति चरमरा जाए तो खुद को परिस्थिति के अनुरूप ढालें।

- शॉर्ट टर्म और लांग टर्म लक्ष्य बनाएं।

प्यार और बातचीत की कमी

प्यार और बातचीत की कमी

ज्यादातर कपल यह सोचते हैं कि उनका पार्टनर प्यारा नहीं है और उनकी बातें नहीं सुनते हैं। ऐसा इसलिए होता है कि दोनों पक्ष एक साथ बैठ कर अपनी समस्याओं को सुलझाना नहीं चाहते। ज्यादातर लोगों के लिए रिश्तों की समस्या के बारे में बात करना महत्वपूर्ण नहीं होता है।

बेहतर रिश्ते के लिए बात तो करनी पड़ेगी और इस दौरान इन बातों का जरूर ध्यान रखें:

बेहतर रिश्ते के लिए बात तो करनी पड़ेगी और इस दौरान इन बातों का जरूर ध्यान रखें:

- काम के दौरान रिश्तों के बारे में बात न करें। अगर आप एक दूसरे से रिश्तों के बारे में बात कर रहे हैं तो ई-मेल और फोन में न उलझें रहें।

- बातचीत के दौरान किसी भी तरह के व्यवधान से बचने के लिए एक समय तय कर लें।

- कुछ नियम बना लें। अगर आपको लगता है कि आप या आपके पार्टनर गुस्से के कारण समस्याओं पर बात नहीं करना चाहते तो इसपर विचार करें। पहले ही यह तय कर लें कि आप एक दूसरे पर चिल्लाएंगे नहीं और उन शब्दों का प्रयोग भी नहीं करेंगे, जिससे एक दूसरे की भावनाएं आहत हो जाए।

- बातचीत के दौरान सचेत रहें। जब आपका पार्टनर कुछ कह रहा हो तो आखों को घुमाए नहीं और न ही नजरों को झुकाएं। आपके बॉडी लैंग्वेज से यह बात जाहिर होनी चाहिए कि समस्याओं से निपटने के लिए आप भी उतने ही तत्पर हैं, जितना कि आपका पार्टनर।

-आपकी तरह आपके पार्टनर की समस्या भी अहम है। यह जानने की कोशिश करें कि आपके पार्टनर रिश्ते में क्या चाहते हैं। कभी भी अपने पार्टनर की समस्याओं को महत्वहीन न बनाएं।

Read more about: जिन्‍दगी life
English summary

The love, sex and money problem

One problem or the other plagues all relationships at some point. While many people decide to ignore their issues and keep hanging on to the relationship, others give up without making any attempt to work it out. These three factors are mainly responsible for relationship troubles. Here's how to tackle them. 
 
Story first published: Saturday, August 17, 2013, 11:39 [IST]
Desktop Bottom Promotion