For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कैसे बनें दूसरों से अलग और अनूठा?

|

आपने ये पंक्‍तियां जरुर पढ़ी या सुनी होंगी कि इस दुनिया में हर इंसान एक दूसरे से अलग होता है। पर ये पंक्‍तियां एक दम सही हों यह जरुरी नहीं है। अगर आपने अपना ग्रेजुएशन 21 साल की उम्र, शादी 30 साल से पहले और अब अपना रिटायरमेंट 50 साल से पहले लेने की सोंच रहे हैं तो, आप भी उन्‍हीं सैकड़ों भारतीयो की ही तरह हैं, जो आपकी ही तरह सोंचते हैं। तो ऐसे में आप बताइये कि आप दूसरों से किस प्रकार से अलग हैं? आप भी वही कर रहे हैं जो, सैकोड़ो भारतीय कर रहे हैं।

खुद को अलग और अनूठा बनाने की कोशिश कई लोग करते हैं, पर असलियत में केवल दो-चार ही लोग ऐसा कर पाते हैं। अगर आप भींड से अलग बनना चाहते हैं तो, आपको खुद के अंदर बहुत सारा सकारात्‍मक बदलाव लाना पडे़गा। यह बदलाव रातों रात नहीं होने वाला, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि अगर आपकी इच्‍छा नहीं है तो यह नहीं होगा। आपको अपने मन में ये बात बिठानी होगी कि आप इस दुनिया में क्‍यूं आये हैं, आप जो काम कर रहे हैं उसका क्‍या फायदा हो रहा है या फिर आपके संबन्‍ध दूसरों से कैसे हैं आदि।

तो दोस्‍तों अगर आपभी भींड से अलग बनना चाहते हैं तो, जरुरी है अपने लक्ष्‍य पर ध्‍यान दें और हमारे नीचे दिये हुए बिन्‍दुओं को पढे़-

लक्ष्‍य को पहचानिये

लक्ष्‍य को पहचानिये

भीड़ से अलग खडे़ होने के लिये सबसे पहले आपको अपना लक्ष्‍य तय करना होगा। आपका लक्ष्‍य आपके ऑफिस में काम कर रहे सभी कर्मचारियों से अलग होगा इसलिये लक्ष्‍य तक पहुंचाने वाला रास्‍ता भी अलग ही होना चाहिये। अपने लक्ष्‍य को अपने दिमाग में हमेंशा के लिये बिठा लीजिये और उसी पर काम कीजिये।

हमेशा समाधान के बारे में सोचिये

हमेशा समाधान के बारे में सोचिये

अगर भीड़ से अलग खड़ा होना है तो रोने और चिंता करने की बजाए आपको काम में आई परेशानियों के बारे में नहीं बल्‍कि उसके समाधान के बारे में सोचना चाहिये। आप कहीं भी जाएं तो भी आपके दिमाग में केवल और केवल समाधान करने का ही विचार आना चाहिये। इस तरह से आप अपने लक्ष्‍य तक जल्‍द पहुंचेगे और लोग भी आपसे प्रभावित रहेंगे।

हमेशा धीरज बनाए रखें

हमेशा धीरज बनाए रखें

हमेशा धैर्य बनाए रखें, किसी से गुस्‍सा कर बात न करें। जहां आपने गुस्‍से में किसी को कुछ बोल दिया, तो समझ जाइये कि लोग आपसे कटना शुरु हो जाएंगे। अपने रिश्‍ते को मत बिगाडिये, इस बात को हमेशा दिमाग में रखिये।

दूसरों से संपर्क में रहें

दूसरों से संपर्क में रहें

ऑफिस में कई लोग दूसरों के ज्‍यादा संपर्क में नहीं रहते। उन्‍हें केवल खुद से मतलब रहता है और उन्‍हें कोई फरक नहीं पड़ता कि उनका सहयोगी किस परेशानी से गुजर रहा है। लेकिन आपको ऐसा बिल्‍कुल नहीं करना है। आपको खुद के अंदर करूणा पैदा करनी चाहिये और हमेशा दूसरों के संपर्क में रहना सीखना चाहिये।

 जुनून और विश्वास से काम करें

जुनून और विश्वास से काम करें

जो भी काम कर रहे हों, उस पर विश्‍वास से काम कीजिये। क्‍या सही है और क्‍या गलत है , इसका जवाब हमेशा आपके पास होना चाहिये। अगर आपसे कभी ऑफिस में पूछा जाए कि आपने ऐसा क्‍यूं किया तो, आपके पास उस सवाल का जवाब होना चाहिये।

अपने दिल की सुनें

अपने दिल की सुनें

कोई भी काम करते वक्‍त हमेशा अपने दिल की बात सुनें। कई लोग अपने लक्ष्‍य तक पंहुचने के लिये रिस्‍की रोड लेने के बजाए कम रिस्‍की वाली रोड ले ते हैं बाद में सोंचते हैं कि क्‍या उन्‍होनें सही रोड का चुनाव किया था। पर आपको अनूठा बनना है और अपने दिल की बात सुननी है। रोड चाहे सही हो या फिर गलत, हमेशा अपने दिल की बात सुने और उस पर कभी पछताएं नहीं।

हर काम के पीछे एक बड़ी तस्‍वीर देखें

हर काम के पीछे एक बड़ी तस्‍वीर देखें

दूसरों से अलग बनने के लिये आपको किसी काम को छोटा नहीं समझना है। उस काम के पीछे की तस्‍वीर देखें, कि जब वह एक बडे़ रूप में आएगा तो कैसा लगेगा। आपको हर काम भविष्‍य को देखते हुए सेट करना है। अपने काम पर विश्‍वास रखिये और उसे बड़ा बनाने की सोचिये।

English summary

Ways To Be Different And Unique

You must have read the tiring line that extols how we are all unique and different from one another. You read wrong.You can still be different from the rat pack if you follow these steps.
Story first published: Tuesday, September 17, 2013, 12:08 [IST]
Desktop Bottom Promotion