For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रंगों को कैसे करें कॉर्डिनेट

|

कलर्स का सही कॉर्डिनेशन यानि रंगों का समन्‍वयन लोगों के लिए बहुत महत्‍वपूर्ण होता है। चाहे वह मैंचिग के कपड़े पहनने के लिए हो या फिर विज्ञापन आदि में रंगो के सही कॉम्‍बीनेशन का इस्‍तेमाल रंगों के सही मेल जोल की जरूरत हर जगह होती है, क्‍यूंकि हर कोई यही चाहता है।

स्‍टेप्‍स

1. हमेशा मौसम के हिसाब से पहनें- जब हल्‍की सर्दी हो तो हल्‍के रंग के कपड़े जैसे - हल्‍का नीला सा सफेद पहनने की कोशिश करें। अगर शरद ऋतु हो तो आप मैरून, एवरग्रीन, मस्‍टर्ड येलो और नांरगी/औरेंज कलर्स का इस्‍तेमाल कर सकते है जो कि आखों को मौसम के हिसाब से कूल रखते हैं। जब वंसत का मौसम हो तो पेस्‍टल यानि मिंट, रॉबिन एग ब्‍लू और रोज पिंक रंग के कपड़े पहनें, जो वाकई में वसंत के मौसम के हिसाब से आखों को नर्मी देते हैं। वहीं गर्मियों में आप सन्‍नी येलो, ब्राइट ब्‍लू और हल्‍के तीव्र रोशनी वाले कपड़े पहने जो शरीर को ठंडा रखने में मदद करते है।

How to Be Color Coordinated

2. सही पैटर्न के लिए सही रंग चुनें- उदाहरण के लिए - अगर आप चेकर बोर्ड पैटर्न का उपयोग करते है तो कभी भी लाइट ग्रीन या पिंक कलर का प्रयोग न करें।

3. हमेशा कलर व्‍हील का इस्‍मेताल करें- अक्‍सर कहा जाने वाला वाक्‍यांश "अपोजिट अट्रैक्‍ट" रंगों के मामले में फिट बैठता है। जैसे - व्‍हाइट और ब्‍लैक का कॉम्‍बो हमेशा अच्‍छा लगता है वहीं पर्पल और ग्रीन भी साथ में काफी जचंते हैं।

4. अपनी त्‍वचा के रंग के हिसाब से रंग चुने- अपने लिए सही कलर्स और उनके कॉम्‍बीनेशन का यूज करें। अपने बॉडी कलर के विपरीत भी रंगो का इस्‍तेमाल आपको यूनिक बनाएगा और आप पर फबेगा भी। चमकीला काला रंग जिसे राविन कहा जाता है, भी काफी अच्‍छा लगता है। क्‍यूंकि ब्‍लैक कलर हर रंग के कॉम्‍बों में अच्‍छा लगता है लेकिन इसका यह मतलब बिल्‍कुल नहीं है कि आप किसी भी रंग के साथ बंध जाएं।

5. इंटरनेट का सहारा लें- इंटरनेट पर खोजे और लोगों की लेटेस्‍ट पिक्‍चर को किसी विशेष रंग के कपड़ों में सर्च करें, तब आपको अंदाजा लग जाएगा कि कौन किस रंग के कपड़ों में अच्‍छा और कूल लगता है। उस हिसाब से आप खुद के लिए भी परफेक्‍ट रंग का सेलेक्‍शन कर सकते है।

6. दूसरों से भी सलाह लीजिये- आप पर कौन से रंग का कपड़ा अच्‍छा लगता है यह आप से बेहतर आपके दोस्‍त और आपके परिवार वाले जानते हैं। आखिर में आप अपने दोस्‍तों और परिवार से भी अपने ऊपर फबने वाले रंगों के बारे में राय ले सकते है।

टिप्‍स

  • हमेशा खुद का स्‍टाइल रखें, क्‍यूंकि आपको नहीं पता कि शायद आप ही रंगों का नया ट्रैंड शुरू कर दें।

चेतावनी

  • कभी भी हॉलीडे कलर्स यानि जो कलर प्रचलन में न हों, उनका इस्‍तेमाल न करें। जैसे - रेड और ग्रीन, यह दोनों ही हॉलीडे कलर्स के काफी करीब है।
  • ग्रे कलर को ब्राइट कलर जैसे पीले आदि के साथ पहनने से बचें।

Read more about: जिन्‍दगी life
English summary

How to Be Color Coordinated | रंगों को कैसे करें कॉर्डिनेट

Color coordination is important to many people. Whether it's wearing matching colors for an outfit, or using it for things such as advertisements, everyone seeks it.
Desktop Bottom Promotion