For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

5 सेलेब्रेटी, जिन्होंने इंफर्टिलिटी को दी मात

By Super
|

इन सभी को पूरी दुनिया में जाना जाता है और इनका करियर काफी फल—फूल रहा है। साथ ही इन सेलेब्रेटी के पास पैसों की भी कोई कमी नहीं है। पर प्रसिद्ध और समृद्ध होने का यह मतलब नहीं कि इनकी जिंदगी आसान रही है। ये भी अपनी जिंदगी में मुश्किल दौर से गुजरें हैं। यहां हम आपको पांच ऐसे सेलेब्रेटी के बारे में बताते हैं, जिन्हें फर्टिलिटी की समस्या से जूझना पड़ा। कुछ ने आईवीएफ का सहारा लिया, वहीं कुछ ने बच्चे को गोद ले लिया।

1. आमिर खान और किरण राव:
1 दिसंबर 2011 का दिन इस कपल के लिए सबसे बड़ी खुशी ले कर आया। काफी परे​शानियों और लंबे इंतजार के बाद आमिर को इन—विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) के जरिए सेरोगेसी से पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। कुछ मेडिकल अड़चनों के कारण डाक्टर ने उन्हें आईवीएफ अपनाने की सलाह दी थी।

celebs who struggled with infertility

2. मेरिका क्रास: 30 साल की उम्र के बाद महिलाओं की फर्टिलिटी में कमी आने लगती है और गर्भधारण में समस्या बढ़ जाती है। यही हुआ अमेरिकी एक्ट्रस मेरिका क्रास के साथ। जब उन्होंने मां बनने का फैसला किया तब वह 40 साल की थी। इसलिए शादी के तुरंत बाद उन्होंने आईवीएफ को चुना। फरवरी 2007 में उन्होंने जुड़वां बेटी को जन्म दिया।

3. ब्रूक शील्ड्स: ब्रूक शील्ड्स एक अमेरिकी मॉडल व एक्ट्रेस है। गर्भधारण से पहले उन्हें 7 बार आईवीएफ का सहारा लेना पड़ा। यह उनकी जिंदगी का सबसे दुखद अध्याय है। उन्हें प्रसव के बाद कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था। बच्चे की जरूरत पर उनका शरीर प्रतिक्रिया देने में असमर्थ था और मातृत्व बंधन को बनाने में वह काफी तनावग्रस्त हो गई थी। धीरे—धीरे डॉक्टर की मदद से वह इस दुखद समय से उबर सकी। आज वह एक खुशहाल मां है।

ऐसी हस्तियां जिन्‍हें है मधुमेह की बीमारी

4. सेलिन डिओन: यह कनाडा की एक सिंगर है। इन्होंने 17 दिसंबर 1994 को रेन एंजलिल से शादी की। डिओन ने कई साल तक गर्भ धारण की कोशिश की पर सफल नहीं हो पाई। आखिरकार इस कपल ने आईवीएफ को चुनने का फैसला किया। डिओन 6 बार आईवीएफ की प्रक्रिया से गुजरी। यह उनके लिए एक बेहद भावनात्मक सफर रहा। 23 अक्टूबर 2010 को उन्होंने एक स्वस्थ जुड़वां बच्चे को जन्म दिया।

5. ह्यूग जैकमैन: ह्यूग जैकमैन एक आस्ट्रेलियाई प्रोड्यूसर व एक्टर हैं। उन्होंने 11 अप्रैल 1996 को डेबोरा ली फर्नेस से शादी की। यह कपल खुद का बच्चा चाहता था। डेबोरा दो बार गर्भवती हुई पर दोनों बार मिसकरेज हो गया। बाद में उन्होंने आस्कर मैक्समिलियन और एवा इलियट नाम के दो बच्चे को गोद ले लिया।

English summary

celebs who struggled with infertility

wealth. But, being popular or prosperous doesn’t mean that their life is going easy. They too had undergone through a tough phase in their life. Here are celebs, who have struggled with infertility issues. Some of them resorted to IVF and others opted for adoption.
Story first published: Saturday, January 25, 2014, 15:10 [IST]
Desktop Bottom Promotion