For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अमेज़न इंडिया फैशन वीक 2015: अंजु मोदी का खास कलेक्‍शन

|

जाने मानी डिजाइनर, अंजु मोदी को फैशन का असीम ज्ञान प्राप्‍त है। वह आज की महिलाओं को ध्‍यान में रख कर परिधान डिजाइन करती हैं। इस बार के अमेज़न इंडिया फैरशन वीक 2015 के कलेक्‍शन में उन्‍होने शालीनता और परंपरागत भारतीय हैंडीक्राफ्ट को रैंप पर दर्शाया।

इस ऑटम विंटर कलेक्‍शन AIFW 2015 में इस बार पुराने जमाने के लुक को मॉडर्न लुक दे कर पेश किया। अंजु मोदी के अमेज़न इंडिया फैशन वीक 2015 के कलेक्‍शन के परिधानों में खूबसूरत मनीकर्निका कढ़ाई की गई थी।

AIFW 2015 के पहले दिन रैंप पर मॉडल्‍स ने काफी ब्राइट रंग के कपड़े पहन कर वॉक की। कपड़ों में ब्राइट रंगों का इस्‍तमालऔर बीच में गोल्‍डन रंग का टच दे कर पेश किया गया था। यह कलेक्‍शन देखने में काफी वाइब्रेंट और मौसम के अनुसार दिख रहे थे।

कॉन्‍टेस्‍ट में हिस्‍सा ले कर पाइये अमेज़न इंडिया फैशन वीक 2015 को देखने का मौका

आपको इनके कलेक्‍शन में एप्‍पलीक और जरदोजी वर्क देखने को मिल जाएगा, जो कि दिखने में काफी सुंदर दिख रहे थे। इसके अलावा सर्दी के मौसम को दिखाने के लिये उन्‍होने अपने कपड़ों में बर्फ की बूंदों को भी डिजाइनर तरीके से दिखाया। अलंकृत प्रिंट, बबल फैबरिक, इम्‍बॉस फ्लोरल्‍स आदि भी उनके परिधानों में दिखा।

बेबी ब्‍लू ड्रेस

बेबी ब्‍लू ड्रेस

इस बेबी ब्‍लू ड्रेस में लेयर्स दी हुई हैं। इस ड्रेस में मॉडल बिल्‍कुल प्रिंसिस जैसी दिख रही है।

रेड कलर ड्रेस

रेड कलर ड्रेस

यह रेड कलर ड्रेस काफी भारी भरकम है। जिस पर कढाई भी की हुई है।

ब्‍लू सिंड्रेला

ब्‍लू सिंड्रेला

यह ब्‍लू कलर की ड्रेस वाइट कलर की स्‍कर्ट के साथ पहनी गई है। इसके साथ ही कंधे और बैक में कढ़ाई की हुई है।

मिस स्‍नो वाइट

मिस स्‍नो वाइट

यह ड्रेस काफी खास है। इसका टॉप एक क्रॉप शर्ट की तरह है जिसे स्‍कर्ट के साथ पहना गया है।

शेड्स

शेड्स

अमेजन इंडिया फैशन वीक के पहले दिन स्‍टेज पर अंजु ने हमें तरह तरह के शेड्स और डिजाइन्‍स दिखाए।

फ्रिल्‍स

फ्रिल्‍स

हमें कलेक्‍शन में फ्रिल्‍स और डबल लेयर्ड पैटर्न देखने को मिले। इस कलेक्‍शन में तरह तरह के रंगों का प्रयोग किया गया था।

प्रिंटिड सूट एंड ड्रेस

प्रिंटिड सूट एंड ड्रेस

रैंप पर काफी सारे प्रिंट्स और फैबरिक का प्रयोग किया गया।

ब्राइट कलर्स का प्रयेाग

ब्राइट कलर्स का प्रयेाग

लंबे समय के बाद किसी डिजाइनर ने ब्राइट कलर्स का प्रयोग किया है। यह देखने में काफी अच्‍छे लग रहे थे।

English summary

Amazon India Fashion Week 2015: Anju Modi's Thematic Magnificence

The Amazon India Fashion Week 2015. Designer Anju Modi’s collection is a love which has no definition.
Desktop Bottom Promotion