For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानिए, दुनियाभर के शराब को लेकर बनाएं गए विचित्र नियम

दुनिया के सभी देशों में शराब को लेकर अलग-अलग कायदे और कानून हैं। देखिए कहीं जाने अनजाने आपने कोई कानून तो न‍हीं तोड़ा

By Super Admin
|

शराब का सेवन, एक विवादित मुद्दा है। दुनिया के बहुतेरे लोगों का मानना है कि शराब का नियमित सेवन स्‍वास्‍थ्‍य के लिए अच्‍छा होता है, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ये सेहत के लिए लाभकारी नहीं है। सभी का अपना-अपना तर्क है। वैसे तो सार्वजनिक तौर पर इसे अच्‍छा नहीं माना जाता है और इसके ऊपर कई स्‍थानों पर प्रतिबंध भी है।

गर्भपात के बारे में प्रमुख मिथकगर्भपात के बारे में प्रमुख मिथक

दुनिया के सभी देशों में शराब को लेकर अलग-अलग कायदे और कानून हैं। आज हम ऐसे की कुछ कानूनों के बारे में बात करेंगे जो दुनिया के कई देशों में शराब को लेकर लागू किए गए हैं:

1. एल साल्‍वाडोर: नशे में धुत ड्राईवर्स को करना पड़ता है फायरिंग स्‍क्‍वायड का सामना

1. एल साल्‍वाडोर: नशे में धुत ड्राईवर्स को करना पड़ता है फायरिंग स्‍क्‍वायड का सामना

साल्‍वाडोर में नशे में धुत ड्राइवर्स को थोड़ी गंभर सजा भुगतनी पड़ती है। उन्‍हें नशे में गाड़ी चलाने पर फायरिंग स्‍क्‍वायड का सामना करना पड़ता है। ऐसा मौत की सजा सुनाने के लिए नहीं बल्कि सबक सिखाने के लिए किया जाता है और इसके लिए कानून में सख्‍त प्रावधान भी है।

2. यूनाइटेड किंगडम : क्‍लब या पब़ में शराब पीना कानूनी सही -

2. यूनाइटेड किंगडम : क्‍लब या पब़ में शराब पीना कानूनी सही -

यूनाइटेड किंगडम में पब़ या क्‍लब में शराब पीना गलत नहीं माना जाता है और न ही कोई अपराध है। हालांकि, सरकार के द्वारा स्‍टैंडर्ड ड्रिंक की मात्रा को निर्धारित किया गया है और उस मात्रा से ज्‍यादा सेवन करने पर आप कार या कोई भी वाहन ड्राइव नहीं कर सकते हैं।

वैसे आपको बता दें कि क्‍लब या पब़ का मालिक आपको कभी भी न पीने के लिए नहीं कहेगा और वो किसी ऐसे कानून से इंकार भी कर सकता है लेकिन सर्तकता बरतते हुए यूके में सिर्फ 8 प्रतिशत एल्‍कोहल लेना ही सही रहता है। हम कोई इतिहासकार नहीं है लेकिन हमारा मानना है कि 1872 के फन एक्‍ट के निषेध से यह लागू है।

 3. नशे में गाय को राइड करना मना

3. नशे में गाय को राइड करना मना

फ्रांस में पुराने नियमों के अनुसार, जो भी अभी भी किताबों में मौजूद है कि वहां नशे में धुत्‍त होकर गाय को हांकना मना होता था। अब आप कल्‍पना कीजिए, कि इन कानूनों को कितनी मजबूरी में लागू किया गया होगा, जब इससे कई सारी घटनाएं घटित हो गई होगी।

4. स्‍वीडन: 3.5 प्रतिशत से अधिक को सिर्फ सरकारी कर्मी ही बेच सकता है

4. स्‍वीडन: 3.5 प्रतिशत से अधिक को सिर्फ सरकारी कर्मी ही बेच सकता है

स्‍वीडन में ऐसा विचित्र नियम है कि वहां अगर एक मानक सीमा से ज्‍यादा प्रतिशत वाली एल्‍कोहल है तो उसे सिर्फ सरकारी कर्मी ही बेच सकता है। यानि आपको सरकारी स्‍टोर पर ही 3.5 प्रतिशत से ज्‍यादा वाली शराब मिल सकती है जो कि सरकार के द्वारा जगह-जगह पर चलाई जाती हैं। ये कानून सिर्फ स्‍वीडन में लागू है जहां ये अभी भी माना जाता है।

 5. कनाड़ा : बार टेंडर्स अपनी शराब को इंफ्शयूज नहीं कर सकते

5. कनाड़ा : बार टेंडर्स अपनी शराब को इंफ्शयूज नहीं कर सकते

फ्लेवर शराब बहुत लोकप्रिय है और इसे कनाड़ा में बहुत पसंद किया जाता है। इसे पुरूष हो या महिला, काफी पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आपको किसी स्‍पेशल फ्लेवर की शराब चाहिए तो आपको किसी ब्रांड का ही लेना होगा, वहां के पब़ या बारटेंडर्स, अपनी शराब को परिवर्तित नहीं कर सकते हैं और न ही कोई फ्लेवर एड कर सकते हैं। ऐसा करना कानू

6. महाराष्‍ट्र में शराब पीना है तो चाहिए ड्राईविंग लाईसेंस

6. महाराष्‍ट्र में शराब पीना है तो चाहिए ड्राईविंग लाईसेंस

भारत में गुजरात और बिहार जैसे राज्‍यों में शराब पर प्रतिबंध है, वहीं यूपी में आप आसानी से सरकारी ठेकों से इन्‍हें ले सकते हैं। लेकिन अगर आप महाराष्‍ट्र में हैं तो आपको शराब लेने के लिए ड्राईविंग लाईसेंस दिखाना बेहद जरूरी है जोकि आपके नाम पर ही होना अनिवार्य है।

इस चक्‍कर में कई लोग अपना लाईसेंस बनवाने के लिए आतुर रहते हैं और डीएमवी के चक्‍कर काटते हैं।

7. फ्रांस: गाड़ी चलाने के लिए ब्रिदलाइज़र

7. फ्रांस: गाड़ी चलाने के लिए ब्रिदलाइज़र

कई स्‍थानों पर फ्रांस में, आपको गाड़ी चलाने के लिए अपना निजी ब्रिदलाइजर होना आवश्‍यक होता है। अगर आपके पास नहीं है तो आपको वहां की पुलिस गिरफ्त में ले सकती है।

फ्रांस में ड्राईविंग को लेकर काफी सख्‍त नियम हैं, ऐसे में अगर आपको गाड़ी चलाना है तो आपको इसका पालन करना ही होगा।

8. नाइजीरिया: बीयर का आयात है कानूनी अपराध

8. नाइजीरिया: बीयर का आयात है कानूनी अपराध

नाइजीरिया में बीयर का बहुत बड़ा उद्योग है - सिर्फ अफ्रीकी देशों में सबसे बड़ा बियर मार्केट, साउथ अफ्रीका में है।

हैरानी की बात ये है कि आप नाईजीरिया में बाहर से बियर नहीं ला सकते हैं। इसके लिए कड़े नियम और कानून हैं और इसे अपराध की तरह माना जाता है। दूसरी ओर, इसके पीछे की वजह भी बिल्‍कुल सही है क्‍योंकि ये उनकी अर्थव्‍यवस्‍था को बढ़ाने के लिए सही प्रयास है जो कि वहां के राजकुमार का निर्णय था।

9. सिडनी में शराब बेचना बेहद जटिल काम

9. सिडनी में शराब बेचना बेहद जटिल काम

अगर आप मैड मैक्‍स फिल्‍म को देख चुके हैं तो आपको कुछ ह़द तक वहां के बारे में पता ही चल गया होगा कि वहां का माहौल कैसा है। लेकिन अगर आपको बताया जाये कि सिडनी में शराब को बेचना बहुत जटिल कार्य है तो आपको थोड़ा आश्‍चर्य होगा। जी हां, ऐसा है। सिडनी में शराब को बेचना काफी कानूनी पेंच वाला काम है।

10. बोल्विया : सार्वजनिक रूप से एक गिलास ड्रिंक ही ले सकती हैं विवाहित महिलाएं

10. बोल्विया : सार्वजनिक रूप से एक गिलास ड्रिंक ही ले सकती हैं विवाहित महिलाएं

बोल्विया में नैतिक कारणों के चलते, विवाहित महिलाएं, सार्वजनिक तौर पर मात्र एक गिलास ड्रिंक ही ले सकती हैं। ये नियम बार या रेस्‍टोरेंट के बाहर लागू होता है। वहां के कानून कहता है कि ऐसा करने से महिलाएं पुरूषों के साथ फ्लर्ट नहीं करती हैं और उनकी शादी शुदा जिदंगी सही रहती है।

ये नियम सिर्फ महिलाओं के लिए है वो भी सिर्फ बार के बाहर।

11. रात 12 से सुबह 11 और दोपहर 2 से शाम 5 नहीं खरीद सकते हैं शराब

11. रात 12 से सुबह 11 और दोपहर 2 से शाम 5 नहीं खरीद सकते हैं शराब

थाईलैंड में शराब खरीदना कानूनी रूप से सही है लेकिन इसके लिए समय निर्धारित किया गया है। यहां मध्‍य रात्रि से सुबह 11 और दोपहर 2 से 5 के समय में शराब पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इस दौरान शराब खरीदना मना है।

अगर आपको थाईलैंड में शराब पीना है तो आपको पास मात्र ही कुछ घंटों का समय रहता है।

12. टर्की: चुनाव के दिन नहीं खरीद सकते शराब

12. टर्की: चुनाव के दिन नहीं खरीद सकते शराब

टर्की में चुनाव के दिन शराब पर बैन लग जाता है। यहां इस दिन दो कार्यों पर ध्‍यान दिया जाता है कि वोट दें और वोट न करने वाले को सोशल मीडिया का इस्‍तेमाल करते हुए लताड़ लगाएं।

13. स्‍कॉटलैंड: अंडरवीयर में रखे हैं दो बीयर

13. स्‍कॉटलैंड: अंडरवीयर में रखे हैं दो बीयर

ये स्‍कॉटलैंड का विचित्र नियम है कि वहां पर पुरूष अपने अंडरवियर में किल्‍ट को लगाकर दो बीयर रख सकते हैं और पूरी तरह लीगल है।

हालांकि, अब इस नियम का वर्तमान समय में कोई औचित्‍य नहीं है लेकिन ऐसा है।

14. ऑस्‍ट्रेलिया : स्‍तनों से बीयर की बोतल तोड़ना मना

14. ऑस्‍ट्रेलिया : स्‍तनों से बीयर की बोतल तोड़ना मना

ये नियम महिलाओं की बदमाशी को ध्‍यान में रखते हुए बनाया गया था जिसके अंतर्गत महिलाएं अपने स्‍तनों से बीयर की कैन को नहीं पिचका सकती हैं। ऐसा कानून एक महिला के द्वारा ये हरक़त करने पर बनाया गया था।

English summary

FOURTEEN WEIRDEST DRINKING LAWS AROUND THE WORLD

Take a look at these bizarre drinking laws from around the world and try to figure out if you're accidentally an international criminal.
Desktop Bottom Promotion