For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानें बच्चों की सबसे शरारती हरकतें

By Shakeel Jamshedpuri
|

बच्चे तो बहुत कुछ करते हैं। उनकी मासूमियत आपकी जिंदगी को अच्छी से बहुत अच्छी बना देती है। कुछ बच्चे आपको काफी आनंदित करते हैं, वहीं कुछ बच्चे अपनी हरकतों से आपको दुखी भी कर देते हैं। बावजूद इसके वे बेहद खास हैं। जब भी आप बच्चे के आसपास होते हैं तो आपके अंदर का बच्च भी बाहर आ जाता है। बच्चा चाहे आपका हो या फिर आपके पड़ोसी का, वे आपके अंदर एक नई उत्साह का संचार कर देते हैं। बच्चा को हंसता खेलता देखकर निश्चित रूप से आप भी हसने मुस्कुराने लगते होंगे।

हो सकता है आप बच्चे की परवरिश में कई बार परेशान भी हो जाते होंगे। बावजूद इसके आपकी जिंदगी का सबसे खुशनुमा एहसास वो होता होगा, जब आपके बच्चे अपनी फनी और क्यूट हरकतों से आपको हंसाते होंगे। बेशक कई बार बच्चे परेशानी का सबस भी बन जाते हैं। लेकिन जब वो शरारत करते हैं तो काफी फनी और क्यूट लगते हैं। आइए आज हम आपको बच्चे की ऐसी ही कुछ क्यूट शरारतों के बारे में बताते हैं,​ जिनसे आपको उनपर और अधिक प्यार आता है।

जिज्ञासु होना

जिज्ञासु होना

बच्चे चीजों को लेकर काफी जिज्ञासु होते हैं। कई बार वह अपनी जिज्ञासा जाहिर करते हुए बेतुके स्तर तक भी पहुंच जाते हैं। अगर वह कुछ नया देखता है तो आपसे सवाल पर सवाल पूछता है।

खिलखिलाना

खिलखिलाना

बच्चों में यह प्रवृत्ति होती है कि वह किसी भी चीज पर खिलखिलाकर हंसते हैं। अगर वह कुछ शरारत करता है तो उनके हंसने का तरीका काफी अनूठा होता है। ये देखना काफी खुशनुमा होता है, जब बच्चे अपनी चमकदार आंखों के साथ खिलखिलाकर हंसते हैं।

अटैंशन सीकर

अटैंशन सीकर

बच्चों को हमेशा ज्यादा अटैंशन चाहिए होता है। अगर उन्हें पर्याप्त अटैंशन नहीं दिया जाता है तो वह खिन्न हो जाते हैं। बच्चों में जन्म से ही यह गुण होता है कि वे किसी चीज पर हक जताते हैं। अगर उनके भाई-बहन को उनसे ज्यादा लाड-प्यार मिलता है तो वे जलन महसूस करने लगते हैं।

नखरे

नखरे

हर बच्चे का अपना नाज-नखरा होता है। अगर यह बहुत ज्यादा न हो तो काफी मजेदार होता है। बच्चे के नखरे देखकर आपको ऐसा लगेगा कि यह कभी खत्म नहीं होगा। छोटी से छोटी चीजों, मसलन अपनी पसंदीदा सब्जी न बनने पर या स्कूल न जाने को लेकर वे नखरे करते हैं।

चलती कार में खड़ा होना

चलती कार में खड़ा होना

कार में आपका बच्चा चाहे आगे की सीट पर बैठा हो या फिर पीछे की सीट पर, वह चलती कार में खड़ा होना चाहता है। आप इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं लगा सकते कि वह ऐसा क्यों करते हैं, पर निश्चित रूप से उन्हें ऐसा कर के आनंद आता है।

नकल उतारना

नकल उतारना

बच्चे नकल उतारने में माहिर होते हैं और उन्हें अपने पेरेंट की नकल कर के मजा आता है। बिना ज्यादा समय लिए वे इस कला में निपुण हो जाते हैं। बच्चे अपना काफी समय माता-पिता की नकल उतारने में गुजारते हैं। जब आप फोन पर बात करेंगे तो वह भी आपके बगल में आप ही की तरह बात करेगा। या फिर वह कई बार आपकी लिपस्टिक भी लगा लेगा। दरअसल इस मिमिक्री की शुरुआत तब होती है, जब वह बिल्कुल नवजात होता है। उसी वक्त से वह मां-बाप के चेहरे की नकल करना शुरू कर देता है।

जानवरों से खेलना

जानवरों से खेलना

कुत्ते काफी क्यूट होते हैं और बच्चे उन्हें हग करना और उनसे खलना पसंद करते हैं। बच्चों में ऐसी प्रवृत्ति होती है कि वह कुत्ते की पूंछ पकड़ कर खींचता है। ज्यादातर बच्चे पालतू जानवर या पक्षी के साथ खुद को सहज पाते हैं। बच्चे को ऐसा लगता है कि कुत्ते खुशी में पूंछ हिलाते हैं, जिससे वह उनके साथ और ज्यादा खेलना चाहता है। साथ ही बच्चे इतने निडर होते हैं कि वह कुत्ते के मुंह में हाथ डालने से भी गुरेज नहीं करते हैं। बच्चे और कुत्ते की यह जुगलबंदी देखने लायक होती है।

पपी की तरह चेहरा बनाना

पपी की तरह चेहरा बनाना

जब आप बच्चे को मनपसंद चीजें नहीं दिलाते हैं तो वह अपना चेहरा पपी की तरह बना लेता है। अगर उनकी हरकतों पर आप उन्हें डाटेंगे तो भी वह वैसा ही करेंगे। पपी की तरह चेहरा बनाना नेचुरल फेसियल एक्सप्रेशन है, जो सिर्फ बच्चे ही कर सकते हैं।

English summary

Cutest Things that kids do

Children can be really a menace but are cute and funny when they do a little bit of mischief. Here are some of the cutest things that kids do and make you love them more.
Story first published: Saturday, January 4, 2014, 11:40 [IST]
Desktop Bottom Promotion