For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ज्‍यादा पैसों के लिये नई नौकरी की ओर भागना सही नहीं

|

क्‍या अगर आपको ज्‍यादा पैसे मिलेगें तो क्‍या आप अपनी जॉब बदल लेगें ? इस सवाल का ज्‍यादातर जवाब लोग हां में ही देते हैं। मगर वे लोग जो ज्‍यादा स्‍मार्ट होते हैं वो इसका जवाब थोड़ा रूक कर देते हैं, वे लोग अपनी जॉब से कुछ ज्‍यादा ही प्‍यार करते हैं। इस सवाल का जवाब हमेशा "हां" या फिर "ना" नहीं होता। 10 बातें बताएंगी कि आप अपने काम से बहुत प्‍यार करते हैं

हर किसी को अपनी जॉब में ज्‍यादा से ज्‍यादा पैसे कमाने की होड़ मची रहती है। हमें अपनी जॉब को केवल पे-चेक के आधार पर नहीं तौलनी चाहिये बल्‍कि जब इसका जवाब ढूंढना हो तो, कई चीजों को परखना चाहिये और सोंच समझ कर निर्णय लेना चाहिये।

Should You Change Jobs For More Money?

1. और कितना ज्‍यादा पैसा चाहिये
अगर हर साल आपकी इनकम 25 से 30 प्रतिशत की रेंज से नीचे बढ़ती है तो आपको अपनी जॉब बदलने के बारे में सोंचना चाहिये।

2. नई जॉब में आपका क्‍या नया काम होगा?

अपने आप से खुद पूछिये कि जिस जॉब के लिये आपको ऑफर आया है, क्‍या वहां पर पुरानी जॉब से ही संबन्‍धित ही काम रहेगा या फिर वह आपका प्रोफाइल बदल देगें। पैसा ज्‍यादा होने के चक्‍कर में अगर आप दूसरी प्रोफाइल की जॉब चुनते हैं, तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं।

3. सही करियर डिसीजन?

कई एक्‍सपीरियंस लोग ज्‍यादा पैसों के चक्‍कर में छोटी कंपनियों में काम करने लग जाते हैं। पर जरा सोंचिये कि जब आपको उस कंपनी से भी जॉब छोड़ कर नई कंपनी में जाना होगा , तब आप क्‍या करेंगे? क्‍या छोटी कंपनी का नाम आपके रिज्‍यूम में अच्‍छा लगेगा।

4. क्‍या आप अपनी जॉब से प्‍यार करते हैं?
कभी-कभी ज्‍यादा पैसों का मतलब होता है कि आपको वही जॉब भी करनी पड़ सकती है, जिसे आप बिल्‍कुल भी पसंद नहीं करते । तो ज़रा सोंच-समझ कर अपनी जॉब बदलें।

English summary

Should You Change Jobs For More Money?

Would you change jobs for more money? A majority of people would say 'yes' straight away. However, if you are still waiting and pondering over the question, then either you are a really smart person or you are totally in love with your current job.
Story first published: Thursday, July 3, 2014, 13:23 [IST]
Desktop Bottom Promotion