For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

10 चीजें जिन्हें हर महिला को अपने पर्स में रखना जरुरी है

By Super
|

अगर हर एक चीज के लिए तैयार रहना आपके जीवन का मंत्र है, तो क्या आप जानती हैं कि आपका पर्स एक वाहन है जिसके द्वारा आप अपना जीवन जीती हैं – यह आपकी चाबी और पैसों को रखने की जगह से कई गुणा अधिक है। फिर चाहें आप अपने पर्स को भरा हुआ या हलका और सरल रखने में विश्वास रखती हों, परंतु 10 ऐसी अनिवार्य चीजें है जिन्हें हर महिला को हर दम अपने पर्स में रखना जरुरी है। तो चलिए उन जरुरी चीजों पर एक नज़र ड़ालें ताकि आपके जीवन में आने वाली किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए आप तैयार रहें।

याद रखें, पछताने से अच्छा है सतर्कता बरतना। जब कभी आप बाहर हो अपने पर्स में इन दस आवश्यक चीजों को रख लेने से आप थोड़ा सा सुरक्षित और सेफ मेहसूस करेंगी। लड़कियों की 20 आदतें जो लड़को की कभी समझ नहीं आती


 1 लिपस्टिक

1 लिपस्टिक

हर स्त्री जानती हैं कि थोड़ी सी लिपस्टिक एक उदास चेहरे को भी खिला हुआ रुप प्रदान कर सकती है और सुंदर दिखने के लिए अपने पास अपनी पसंदीदी लिपस्टिक शेड़ मौजूद रखना बहुत जरुरी है। लिपस्टिक आपके खूबसूरत चेहरे को आकर्षक बनाने में मददगार साबित होगी - अगर हर सुबह आपके पास मेकर करने का समय ना हो, तब भी केवल एक लिपस्टिक आपको आकर्षक और सुंदर लुक दे सकती है।

2 पैसे

2 पैसे

यहां पर जोर पैसों को दिया जा रहा है, ना की प्लास्टिक मनी को। अगर बेटी किसी के साथ ड़ेट पर जा रही हो तो माँ उसे कुछ पैसे देकर जरुरी भेजती थी क्योंकि अगर लड़का "मिस्ट रोंग" हुआ तो कोई समस्या ना हो। मां कितनी समझदार थी; ऐसी कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती है जब आपको ड़ेबिट या क्रेड़िट कार्ड़ के बजाय पैसों की जरुरत पड़ जाए, इसलिए अपने पर्स में कम से कम बीस रुपये तो जरुर सुरक्षित रखें।

3 टैम्पोन या पैड़

3 टैम्पोन या पैड़

उन दिनों में ऋतुस्राव कहीं भी हो सकता है, इसलिए महिलाओं को इसके लिए तैयार रहना बहुत जरुरी है। थोड़ी सी सावधानी तथा उन दिनों में एक पैड़ को अपने पर्स में रखकर इस समस्या का निवारण किया जा सकता है।

4 बेबी वाइप्स

4 बेबी वाइप्स

चाहें आपके यहां छोटे बच्चे हो या ना हों, बेबी वाईप्स कई स्थितियों में काम आते हैं - शायद ही आपने कभी इसके बारे में सोचा हो लेकिन अचानक से उत्पन्न कोई समस्या में आपको किन्हीं एक या दो बेबी वाईप्स की जरुरत पड़ सकती है।

5 एस्पिरिन

5 एस्पिरिन

कितनी बार आप घर से बाहर गई है और आपको सिर दर्द से परेशान होना पड़ा ? अगर आप मानव हैं, तो संभावना है कि आपने अक्सर सड़क पर दर्द से राहत पाने के लिए एक दर्द निवारक की कामना की हो। ऐसे दर्द से लड़ने के लिए हमेशा कुछ एस्पिरिन, टायलनोल, या अन्य दर्द निवारक दवा को अपने पर्स में रखें।

6 एक कलम

6 एक कलम

भले ही यह एक सहज सी बात है, पर जब कभी आपको एक कलम या पेंसिल की आवश्यकता पड़ती है, तो कई महिलाएं अपने पूरे पर्स को खोजने के बाद एक आइलाइनर जैसे विकल्प का सहारा लेती है। अपने पर्स में कुछ कलम रखें ताकि आपको कभी अपना नंबर एक कवर गर्ल स्लिक स्टिक से लिखकर ना देना पड़े।

7 अत्यावश्यक संपर्क जानकारी

7 अत्यावश्यक संपर्क जानकारी

फिर से एक सहज सी बाद कि अपने साथ (एक पहचान पत्र के साथ) एक अत्यावश्यक संपर्क जानकारी का विवरण भी जरुर रखें; जब किसी ने आपको एक आतंकवादी समझा लिया हो, या आप किसी कारावास में बंद कर दिए गए हों और कोई आपकी पहचान करने के लिए आ जाए तब यह आपके बहुत काम आ सकता है भगवान ना करें लेकिन कभी अगर आपका ऐक्सीडेंट हो जाए और आप बोल ना पाए तो ऐसी गंभीर स्थिति में अत्यावश्यक संपर्क जानकारी बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है।

8 काली मिर्च का स्प्रे

8 काली मिर्च का स्प्रे

हम जिस समय में और जिस अवधि में जी रहें हैं वह तय करता है कि महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए एक मेक या काली मिर्च के स्प्रे को अपने पर्स में रखना बहुत जरुरी है। यह आधुनिक "हथियार" गैर घातक ही नहीं लेकिन सड़क छाप लफंगों को रोकने में बहुत कारगर है।

9 हेन्ड सेनिटाइज़र

9 हेन्ड सेनिटाइज़र

जब कभी आप मोल में जाती है तो फट से एक ट्राली को ले लेती है जिसे कई बार इस्तेमाल तो किया गया है लेकिन कभी साफ नहीं किया गया। आप दिन में कई बार पैसे गिनते हैं या किस नए व्यक्ति को देखते ही उससे हाथ मिलाते हैं। ऐसी और इन जैसी कई समस्याओं के कारण आपको हमेशा अपने पर्स में एक हेन्ड सेनिटाइज़र रखना बहुत जरुरी है। यह आपकी रक्षा करता है तथा आपके साथ संपर्क में आने वाले लोगों को भयानक कीटाणुओं को फैलने से रोकता है।

10 सेफ्टीपिन

10 सेफ्टीपिन

मैं आपको बता नहीं सकती कि मुझे कितनी शर्मिंदगी महसूस हुई जब मैंने देखा कि मेरे ब्लाउज का एक बटन टूटा हुआ है। वैसे तो नया ब्लाउज खरीदने के लिए यह एक बहुत अच्छा बहाना है, पर अगर मैं दफ़तर में हूं और अभी आधा दिन बाकी हो, तो अगले कुछ घंटों के लिए मैं क्या करुं ? तब आपके बचाव में सेफ्टीपिन और मिनी सिलाई किट काम आएंगे!

Read more about: women महिलाएं
English summary

Things Every Woman Should Have in Her Purse

If being prepared for anything is your mantra, then you know that your purse is the vehicle by which you live your life – far more than just a place to stash your cash and keys. Let’s take a look at those must-haves so that you will be ready for anything that life throws your way.
Story first published: Saturday, April 5, 2014, 18:34 [IST]
Desktop Bottom Promotion