For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नए कपड़े पहनने से पहले ध्‍यान देने योग्‍य बातें

By Super
|

नए कपड़े हम सभी के जीवन काफी महत्‍व रखते है। छोटे बच्‍चों को नए कपड़े पहनकर खुशी मिलती है और बड़े लोगों के अंदर नए कपड़ों को पहनकर कॉन्‍फीडेंस आता है। कुछ लोग तो वाकई में नए कपड़े पहनकर नए ही लगने लगते है।

लेकिन नए कपड़ों को पहनने से पहले हमें कई बातों को ध्‍यान भी देना चाहिए, शायद आपने कभी भी इस एंगल से सोचा नहीं हो, लेकिन इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप इन बातों पर ध्‍यान अवश्‍य दें।

 Things to remember every time you wear new clothes

1. अक्‍सर आपने देखा होगा, कि जो व्‍यक्ति नए कपड़े पहने हों वह अक्‍सर बीमार पड़ जाता है क्‍योंकि हो सकता है कि उसे निर्मित करने वाला बीमार हो या उस कपड़े के आपके पास पहुंचने तक कोई भी बीमार व्‍यक्ति के सम्‍पर्क में वह कपड़ा आया हों।

2. अगर आप बहुत ज्‍यादा निगेटिव सोचने लगे है तो नए कपड़े पहनना शुरू कर दें लेकिन किसी भी नए कपड़े को पहनने से पहले उसे एक बार अवश्‍य धो लें, इससे कपड़े की धूल और बैक्‍टीरिया निकल जाते है। नए कपड़ों को रखें नहीं बल्कि उसे जब भी मन करें, तो पहन लें, परन्‍तु धोकर। धारीदार कपड़े पहने के लिए विकल्प

3. हो सकता है कि आपसे पहले इस कपड़े को जिसने भी पहना हो, वह शायद किसी त्‍वचा रोग से ग्रसित हो या उसे कोई छूत बीमारी हों। ऐसे में कपड़े को डिटॉल में धोना ही समझदारी है। अगर आपके पास इतना समय नहीं है कि आप कपड़े को धो सकें तो कम से कम उसे सूर्य की रोशनी में सुखा दें।

4. अपने पुराने कपड़ों को फेकें नहीं, बल्कि इन्‍हे किसी को दान कर दें। इससे किसी की मदद हो जाएगी। जिसे भी कपड़े दान करें, उससे पूछ लें कि वह पहनेगा या नहीं।

5. नए कपड़ों के साथ काफी अच्‍छी और बुरी धारणाएं जुड़ी हुई रहती हैं। अगर किसी का नया कपड़ा जल जाता है तो मानते है कि उसके साथ कुछ बुरा होने वाला है और वह भारी मुसीबत में फंस जाएगा।

6. नए कपड़ों को खरीदने के लिए शुक्रवार का दिन सबसे अच्‍छा माना जाता है। शनिवार के दिन कपड़े खरीदने से बचना चाहिए, ऐसा कई लोगों का मानना होता है। रविवार को नए कपड़े खरीदना निषेध होता है।

Read more about: clothes कपड़े
English summary

Things to remember every time you wear new clothes

one thing has to be remembered while wearing new clothes so that they become a protective shield against all diseases, negative energies and bad intentions.Click on this slide show to know what you should do every time you wear new clothes….
Story first published: Friday, October 31, 2014, 13:12 [IST]
Desktop Bottom Promotion