For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बच्‍चों को ही नहीं बूढों को भी खूब भाते हैं ये कार्टून

By Super
|

हम चाहे जितने ही बड़े क्यों ना होजाएं, लेकिन हमारे अंदर का बच्चा हमेशा ज़िंदा रहता है। कार्टून्स किसे नहीं पसंद, बच्चो से लेके बूढों तक को पसंद आते हैं। और वे बहुत चाव से दखते भी हैं। इनकी बेवकूफाना हरकतें, उछलना कूदना हमे हंसता है, और कभी कभी रुलाता भी है।

अब आप यह सोचा रहे होंगे कि इन कार्टून कि शुरवात कैसे हुई। इसकी शुरवात वॉल्ट डिज्नी ने कि, उन्होंने अपने भाई के साथ मिल कर वॉल्ट डिज्नी प्रोडक्शंस कंपनी की स्थापना की, जिसका सबसे पहला और सबसे मश्हूर कार्टून है मिक्की माऊस। जिसे आज भी लोग उतना ही पसंद करते हैं जितना की पहले। तो आइये जाने कुछ ऐसे ही बच्चों के पसंदीदा कार्टून्स।

 1. मिकी माउस

1. मिकी माउस

मिकी माउस वॉल्ट डिज्नी की कंपनी द्वारा बनाया गया एक फनी कार्टून कैरेक्टर है। इसे सं 1928 में बनाया गया था। मिकी माउस को ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। मिकी के साथ होते हैं उसकी दोस्त मिनी माउस, प्लूटो, डोनाल्ड डक, डेजी डक और गूफी।

2. बग्स बन्नी

2. बग्स बन्नी

बग्स बन्नी दुनिका का दूसरा सबसे पसंदीदा कार्टून करैक्टर है, जिसे वार्नर ब्रदर्स ने 1938 में बनाया गया था। यह आज भी लोगो को सबसे ज्यादा पसंद है।

3. टॉम एंड जैरी

3. टॉम एंड जैरी

टॉम एंड जैरी विलियम हैन्ना और जोसफ बारबरा के द्वारा बनायीं गयी एनिमेशन फिल्म है। यह एक घरेलू बिल्ली(टॉम) और एक चूहे(जैरी) के बीच आपस में लड़ाई पर आधारित है। वर्ष 1940 से 1957 के बीच एनिमेशन के बंद होने तक हैन्ना और बारबरा ने कैलिफोर्निया हॉलीवुड के कार्टून स्टूडियो में ‘टॉम एंड जैरी' के 114 कार्टून लिखे और निर्देशित किए।

4 स्कूबी डू

4 स्कूबी डू

स्कूबी डू चौथे नंबर पर सबसे लोकप्रिय कार्टून करैक्टर है, यह एक शरारती और थोड़ा डरपोक एनिमेटेड कुत्ता है। इसे 1969 के दशक में केन स्पीयर्स और जो रूबी ने बनाया था। स्कूबी डू अब तक लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है और बच्चे तो इसके बहुत बड़े फैन हैं।

5 सिम्पसन

5 सिम्पसन

होमर सिम्पसन को कई अवार्ड मिल चुके हैं। यह बड़ो को काफी पसंद है क्यों कि यह उनकी चरित्र को काफी अच्छे से दिखता है।

6. सुपरमैन

6. सुपरमैन

सुपरमैन महज़ एक कॉमिक करैक्टर नहीं बल्कि बच्चों को प्रेरणा देता है कि वह अपनी ज़िन्दगी में अच्छा काम करें और लोगों की मदद करें। यह 1938 में डीसी कॉमिक्स में सबसे पहले प्रकाशित हुआ था। इस पे कई सारी एनिमेटेड और हॉलीवुड फिल्में बन चुकी हैं।

 7. आर्ची

7. आर्ची

आर्ची एक प्रसिद्ध कॉमिक कैरिक्टर है। यह सबसे पहले 1941 में प्रकाशित हुआ था। यह बड़े बच्चों के बीच काफी पसंद किया जाने वाला कार्टून है क्योंकि भावनाओं और आदतों को दिखता है।

8 बैटमैन

8 बैटमैन

बैटमैन दुनिया का सबसे शक्तिशाली सुपर हीरो रहा है। 1939 से कॉमिक्स, टीवी और कई सारे फिल्मों का यह पात्र अपराधियों का दुश्मन उनको हराया है।

9 गोकू

9 गोकू

गोकू ड्रैगन बॉल ज़ड सीरीज का जापानी कार्टून है। यह एक एक्शन हीरो है जो सबकी मदद करता है।

10 पिकाचु

10 पिकाचु

यह पोकीमॉन सीरीज का कार्टून कैरिक्टर है। यह बच्चों में खासा पसंद किया जाता है।


English summary

Top 10 Most Popular Cartoon Characters of All Time

The following is a list of the top 10 most famous and popular cartoon characters of all time that will live forever in the minds of the people.
Story first published: Wednesday, September 24, 2014, 16:33 [IST]
Desktop Bottom Promotion