For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मानसिक रूप से मजबूत लोग कभी नहीं करते ये 10 गल्‍तियां

|

हर किसी की लाइफ में वह दिन जरुर आता है, जब उसे मानसिक रूप से मजबूत बन कर अपनी जिंदगी का कोई बड़ा फैसला लेना पड़ता है। जो लोग मानसिक रूप से मजबूत होते हैं, वे अपनी भावनाओं, विचारों और व्यवहार को अच्‍छी तरह से काबू में रखना जानते हैं।

30 ब्रेन फूड जो बढ़ा दे दिमाग की पावर 30 ब्रेन फूड जो बढ़ा दे दिमाग की पावर

आज की इस दुनिया में जहां लोग काम निकलवाने के लिये दूसरे का इमोशनल ब्‍लैकमेल करते हैं, अगर व्‍यक्‍ति मानसिक रूप से मजबूत ना हो तो, जीना दूभर हो जाएगा। रिलेशनशिप हो या फिर जॉब की परेशानी, आप कितने ज्‍यादा मानसिक रूप से मजबूत हैं, यह बताता है कि आप जिंदगी में कैसे जी पाएंगे।

 सफल महिलाओं की ये हैं 11 अच्‍छी आदतें सफल महिलाओं की ये हैं 11 अच्‍छी आदतें

जिंदगी में कोई भी परेशानी क्‍यूं ना आए, मगर जो लोग मानसिक रूप से मजबूत होते हैं, वे परेशानियों को नए लेंस से देखना जानते हैं। तभी तो उनकी लाइफ बिल्‍कुल स्‍मूथ रहती है और वे ही सफलता की सीढियां भी चढ़ते हैं।

तो दोस्‍तों जानिये कि मानसिक रूप से मजबूत लोग किन-किन गल्‍तियों को करने से बचते हैं।

वे खुद की मजबूरी पर रोते नहीं

वे खुद की मजबूरी पर रोते नहीं

मेंटली मजबूत लोग अकेले बैठ कर ना तो पछताते हैं और ना ही अपनी मजबूरी पर रोते हैं। वे जानते हैं कि जिंदगी में आसान नहीं होती इसलिये वे अपनी जिंदगी की जिम्‍मेदारी खुद उठाना सीखते हैं।

वे अपनी ताकत आसानी से नहीं देते

वे अपनी ताकत आसानी से नहीं देते

वे दूसरों को अपनी जिंदगी कंट्रोल नहीं करने देते और ना ही वे अपनी शक्‍ति को दूसरों के हाथों में देते हैं। वह यह नहीं कहते फिरते कि मेरा बॉस मुझे अच्‍छा महसूस नहीं करवा रहा है, क्‍योंकि वे जानते हैं कि उनकी पावर के बिना उनकी भावना को कोई ठेस भी नहीं पहुंचा सकता।

वे बदलाव से घबराते नहीं

वे बदलाव से घबराते नहीं

मानसिक रूप से मजबूत लोग किसी भी प्रकार के परिवर्तन से बचने की कोशिश नहीं करते। इसके बजाय, वे सकारात्मक बदलाव का स्वागत करते हैं और उसे अपनाने को तैयार रहते हैं। वे समझते हैं कि बदलाव अपरिहार्य है और उनकी क्षमता को अनुकूल करने के लिए में विश्वास करते हैं।

वे अपनी एनर्जी को बरबाद नहीं करते

वे अपनी एनर्जी को बरबाद नहीं करते

जो चीज़ वे बदल नहीं सकते, उसके पीछे वह अपनी एनर्जी को बरबाद नहीं करते। वहीं वे अपनी एनर्जी को दूसरी जगह पर लगाते हैं।

वे हर किसी को खुश करना जरुरी नहीं समझते

वे हर किसी को खुश करना जरुरी नहीं समझते

वे हर समय हर किसी को खुश करना जरुरी नहीं समझते। उन्‍हें ना कहने से डर नहीं लगता या फिर वे तब बोलते हैं जब जरुरी होता है।

वे अपने पास्‍ट में जीना पसंद नहीं करते

वे अपने पास्‍ट में जीना पसंद नहीं करते

ऐसे लोग अपना समय पुरानी बातों में वेस्‍ट नहीं करते। वे अगर उसे याद भी करते हैं, तो उससे केवल सीख लेने के लिये याद करते हैं। वे आज में जीना पसंद करते हैं और आगे के लिये प्‍लान बनाते हैं।

वे एक ही गलती को बार-बार नहीं दोहराते

वे एक ही गलती को बार-बार नहीं दोहराते

वे अपनी पिछली गलतियों से सीखते हैं। नतीजतन, वे उससे सबक लेते हैं, आगे बढ़ते हैं और भविष्य में बेहतर निर्णय लेते हैं।

वे दूसरों से जलते नहीं

वे दूसरों से जलते नहीं

वे दूसरों की सफलता से खुश हो कर उनके साथ मिल कर जश्‍न मानते हैं। उनका मानना है कि सफलता केवल कड़ी महनत से मिलती है।

वे एक हार के बाद निराश नहीं होते

वे एक हार के बाद निराश नहीं होते

रास्ते में आने वाली कठिनाई से विफल होकर वो अपना रस्ता नहीं बदलते बल्कि इसको एक मौका समज कर उससे सीखते हैं। वो बार-बार उस कठिनाई का सामना करते हैं जबतक वो कठिनाई को पार नही कर देते।

 वे दुनिया से कुछ अपेक्षा नहीं रखते

वे दुनिया से कुछ अपेक्षा नहीं रखते

वे नहीं चाहते कि किसी भी काम को करने के बाद दुनिया उन्‍हें सर आंखों पर बैठाये या धन्‍यवाद बोले। इसके बजाय वे अपनी योग्यता के आधार पर आधारित अवसरों को खोजते हैं।

English summary

10 Things Mentally Strong People Don’t Do

Check out these things that mentally strong people don’t do so that you too can become more mentally strong.
Story first published: Friday, May 27, 2016, 16:59 [IST]
Desktop Bottom Promotion