For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कैसे पाले नटखट बेबी ब्‍वॉय को

|

अगर आप नए नए माता पिता बने हैं तो यह आपके लिये बहुत मुश्‍किल घड़ी साबित हो सकती है। बच्‍चे पालना कोई आसान काम नहीं है और खासकर कि लड़के को। क्‍या आप जानते हैं कि लड़कों कि देखभाल लड़कियों के मुकाबले करना थोड़ा कठिन होता है। ऐसा इसलिये क्‍योंकि वे बहुत ही फुर्तीले और नटखट मिजाज़ के होते हैं। इन्‍हें मिट्टी में खेलना और पानी में कूदने से बड़ा लगाव होता है।

बेबी ब्‍वॉय को पालना कठिन है इसलिये आपको पहले रिलैक्‍स होना पडे़गा और फिर उन्‍हें पालने के बारे में सोंचना पडे़गा। बच्‍चे तो किसी न किसी तरह से पल ही जाते हैं मगर बेबी ब्‍वॉय को पालना कठिन है। तो आइये देखते हैं कुछ आसान से टिप्‍स और हो जाते हैं थोड़ा सा सतर्क।

Tips On Raising A Baby Boy

ऐसे करें लड़कों की देखरेख

1. लड़कियों के मुकाबले लड़के बहुत ही एक्‍टिव होते हैं। उन्‍हें जो कुछ भी करना पसंद होगा वे उसे बिना रुके दौड़-भाग कर करेगें। अगर आप मां-बाप हैं तो आपको समझना होगा कि चिल्‍ला कर और झुंझला कर बात नहीं बन सकती इसलिये आपको इस चीज के बारे में तैयार रहना चाहिये और जब तक वे थेाड़े बडे़ नहीं हो जाते आपको धैर्य रखना होगा।

2. जब बात उनके कपड़ों की हो तो आपको न तो उनके लंबों बालों में रिबन लगाने की सोचनी है और न ही उन्‍हें किसी खास मौके पर तैयार करने की जहमत उठानी है। उन्‍हें आप सिंपल कपड़ा पहना सकती हैं क्‍योंकि वे लड़कियों की तरह कपड़े पहनने में नखरे नहीं करते।

3. अगर आपको लड़का होता है और आप को लड़की कि आस थी, तो भी आपको और आपके पति को दोनों को ही उसे अपना प्‍यार देना होगा। उसे माता पिता दोनों कि ही ओर से एक समान प्‍यार की चाह होगी न केवल पापा कि ही ओर से।

4. ये बात जो अक्‍सर लड़के के माता पिता को परेशान करती है और वह है बार बार डॉक्‍टर के चक्‍कर लगाना। क्‍योंकि लड़के इतनी दौड़ा-भागी करते हैं कि उन्‍हें संभालना मुश्‍किल हो जाता है और वे चोट खा कर अक्‍सर गिरते पड़ते रहते हैं।

5. एक बात जो और आपको ध्‍यान में रखनी होगी वह यह कि उन्‍हें खेलना बहुत पसंद होता है। और यही बात हर माता पिता को नापसंद होती है। ऐसा इसलिये क्‍योंकि खेलते समय बच्‍चे इतने गंदे हो जाते हैं कि बाद में माता पिता को उन्‍हें साफ करने में बड़ी परेशानी आती है। तो अगर आप लड़के के माता पिता बने हैं तो, ध्‍यान से खूब सारे कपड़ों की शॉपिंग कर लें, पर वे महंगे नहीं होने चाहिये।

Read more about: शिशु baby
English summary

Tips On Raising A Baby Boy

These are some of the tips on raising a baby boy. Raising baby boys cannot be relaxing so therefore you need to first relax and go through these parenting tips as it will surely help you.
Story first published: Wednesday, August 14, 2013, 11:08 [IST]
Desktop Bottom Promotion