For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

डाइपर रैश के सामान्य उपचार

By Shakeel Jamshedpuri
|

कई पेरेंट अपने बच्चों के लिए डाइपर के इस्तेमाल को काफी सुविधाजनक मानते हैं। ज्यादा अब्जॉर्बन्ट वाले डाइपर का इस्तेमाल करना आउटिंग और रात के समय में काफी आरामदायक होता है। अगर डाइपर से कुछ फायदे हैं तो इनके कुछ नुकसान भी हैं। बच्चों में डाइपर के इस्तेमाल से जो सबसे आम समस्या होती है वह है डाइपर रैश यानी फुंसी होने की। जो बच्चे नियमित रूप से डाइपर का इस्तेमाल करते हैं उनमें डाइपर रैश की समस्या बहुत आसानी से हो जाती है।

डाइपर रैश बर्न के उपचार का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप प्राकृतिक औषधि का इस्तेमाल करें। शुरुआती दौर में ही डाइपर रैश का ट्रीटमेंट बहुत जरूरी होता है क्योंकि बाद में यह इंफैक्शन की शक्ल ले लेता है और जलन भी होती है। वहीं रैश के मल—मूत्र के निरंतर संपर्क में रहने से स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। इससे त्वचा से कम प्रोटेक्टिव आयल निकलेगा, जिससे इंफैक्शन आसानी से हो जाएगा। अगर आपका बच्च डाइपर रैश का शिकार हो गया है तो यह बेहद जरूरी है कि आप प्रभावित हिस्से को ड्राई रखने की कोशिश करें।

बच्चे की नाजुक त्वचा के लिए डाइपर रैश बर्न का प्राकृतिक उपचार ही सबसे सुरक्षित तरीका है। सेंथेटिक प्रोडक्ट से बच्चे की त्वचा में जलन हो सकती है। आइए हम आपको डाइपर रैश बर्न के कुछ प्राकृतिक उपचार के बारे में बताते हैं। इससे आप अपने का बेहतर तरीके से ख्याल रख सकेंगे।

अपने बच्‍चे को जरुर खिलाएं ये डेयरी प्रोडक्‍ट्सअपने बच्‍चे को जरुर खिलाएं ये डेयरी प्रोडक्‍ट्स

 नारियल तेल :

नारियल तेल :

प्रभावित हिस्से पर नारियल तेल लगाएं। डाइपर रैश बर्न का यह सबसे प्रभावी प्राकृतिक उपचार है। नारियल तेल एक प्राकृतिक एंटीसेप्टिक है और यह गुण डाइपर रैश से निजात दिलाने में भी मदद करता है। बच्चे के निचले भाग में नारियल तेल की पतली परत लगाकर उंगलियों से मसाज करें।

कपड़े के डाइपर का इस्तेमाल करें

कपड़े के डाइपर का इस्तेमाल करें

अगर आपका बच्चा डाइपर रैश से जूझ रहा हो तो बहुत ज्यादा एब्जॉर्बन्ट वाले जेल डाइपर से बचें। इसकी जगह आप नर्म कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो सारे ​गीलेपन को सोख लेगा। बच्चे की नाजुक त्वचा के लिए कपड़े का डाइपर ही अच्छा रहता है।

जैतून का तेल :

जैतून का तेल :

डाइपर रैश से प्रभावित हिस्से में जैतून का तेल लगाना भी काफी फायदेमंद होता है। साथ ही इस तेल से स्किन में नमी भी बनी रहती है। पहले प्रभावित हिस्से को अच्छे से सुखा लें फिर इस पर जैतून का तेल लगाएं। यह तेल पानी को स्किन के संपर्क में आने से रोकेगा।

 बेकिंग सोडा :

बेकिंग सोडा :

बेकिंग सोडा भी डाइपर रैश बर्न का एक बेहतरीन प्राकृतिक उपचार है। अपने बच्चे के नहाने के टब में दो चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। बेहतर होगा अगर आप गर्म पानी का इस्तेमाल करें। अपने बच्चे को ज्यादा समय पानी में समय बिताने दें। बाद में प्रभावित हिस्से को अच्छे से सुखा लें।

मकई का आटा :

मकई का आटा :

मकई का आटा भी डाइपर रैश बर्न का एक प्राकृतिक उपचार है। यह नमी को सोखने में काफी असरदार होता है। आप मकई के आटे में पेट्रोलियम जैली को मिलाकर पेस्ट तैयार कर सकते हैं। यह नमी के लिए एक बेहतरीन अवरोध का काम करेगा।

ब्रेस्ट मिल्क :

ब्रेस्ट मिल्क :

क्या आप जानते हैं कि बच्चे के डाइपर रैश बर्न के ब्रेस्ट मिल्क एक बेहतरीन दवा है। ब्रेस्ट मिल्क में डाइपर रैश से निजात दिलाने की अद्भुत क्षमता होती है। इसके सामने बाकी सारे प्राकृतिक उपचार दूसरे नंबर पर रहते हैं।

एयर ड्राई :

एयर ड्राई :

अपने बच्चे को कुछ समय बिना डाइपर के भी रखें। इससे स्किन हवा के सीधे संपर्क में आएगी। यह डाइपर रैश बर्न के सबसे अच्छे प्राकृतिक उपचारों में से एक है। बच्चे को किसी ड्राई मैट पर रखें ताकि हवा उनकी त्वचा के संपर्क में आ सके।

Story first published: Monday, January 6, 2014, 9:30 [IST]
Desktop Bottom Promotion