For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अगर बच्चा कम्प्यूटर गेम्स में खोया रहता है तो सावधान!

|

playing video game
लंदन। क्‍या आपने अभी अपने बच्‍चे के जन्‍मदिन पर वीडियो गेम या फिर पीएसपी दिलवया है? तो अब आप सावधान हो जाइये क्‍योंकि अगर आपका बच्चा सारा दिन कम्प्यूटर गेम्स में खोया रहता है, तो वह आगे चल कर हिंसक हो सकता है। जी हां, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि आंकड़े कह रहे हैं।

ब्रिटेन में विद्यालयों में बढ़ती हिंसा को देखते हुए अपने साथी छात्रों और शिक्षकों पर हमला करने वाले पांच साल तक के छोटे बच्चों को हर रोज कक्षा से बाहर किया जा रहा है।

समाचार पत्र डेली एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक साल 2010-11 के बीच प्राथमिक, माध्यमिक और विशेष विद्यालय के छात्रों को अपने साथी छात्रों और शिक्षकों पर हमला करने और अपशब्द कहने की वजह से 1,61,540 बार कक्षा से बाहर किया गया।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 2010-11 के बीच पांच से 11 साल के 90 प्रतिशत छात्रों को रोजाना कक्षा से बाहर निकलने का आदेश दिया गया। शिक्षकों और व्याख्याताओं की समिति(एटीएल) की एलिसन शेरॉट ने यह बताया कि बच्चे हिंसा प्रधान कम्प्यूटर गेम्स की वजह से आक्रामक बन रहे हैं।

<strong>क्‍या आपका बच्‍चा हिंसा के लक्षण दिखा रहा है? </strong>क्‍या आपका बच्‍चा हिंसा के लक्षण दिखा रहा है?

बच्‍चों को प्‍यार देना बहुत अच्‍छी बात है लेकिन उन्‍हें खतरनाक और हिंसक वाले कंप्‍यूटर गेम्‍स वगैरह मत दीजिये क्‍योंकि बच्‍चों का मन बहुत ही कोमल होता है और इन सब चीजों का प्रभाव उन पर बहुत गहरा पड़ता है।

Read more about: बच्‍चे kids
English summary

Computer Games Making Children Violent | अगर बच्चा कम्प्यूटर गेम्स में खोया रहता है तो सावधान!

Children are becoming increasingly aggressive with their exposure to violent video games, according to a new study.
Story first published: Friday, August 10, 2012, 19:24 [IST]
Desktop Bottom Promotion