For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्‍या आपके बच्‍चे कर रहें हैं इंटरनेट का सही उपयोग?

|

इन दिनों छोटे छोटे बच्‍चे इंटरनेट के बारे में जानने लगे हैं और उनका प्रयोग कभी गेम्‍स खेलने सा फिर नई नई टेक्‍नॉलिजी को आजमाने में लगे रहते हैं। माता पिता भी उन्‍हें ऐसा करने से नहीं रोक पाते क्‍योंकि वे अपने बच्‍चे की तरक्‍की के सामने नहीं आना चाहते। लेकिन फिर भी आपके बच्‍चे इंटरनेट पर क्‍या देख और कर रहे हैं उसका ध्‍यान देना बहुत जरुरी है। बच्‍चे इंटरनेट को कितना समझते हैं, मां बाप के लिये यह समझना जरा मुश्‍किल काम है क्‍योंकि आज के बच्‍चे अपने पेरेंट्स भी चार हाथ आगे हैं।

टेक्‍नॉलिजी ना तो खराब होती है और न ही अच्‍छी। इसलिये यह घर में इंटरनेट लगवाने से पहले यह जान ले कि बच्‍चे उसे अच्‍छे प्रयोग में इस्‍तमाल करें। साथ ही आपको भी ध्‍यान देना होगा कि बच्‍चे उस पर सारा दिन क्‍या कर रहे हैं।

Are Your Kids Using Internet Correctly

क्‍या आपके बच्‍चे कर रहें हैं इंटरनेट का सही उपयोग

1. रिसर्च के काम में: काई बच्‍चे इंटरनेट का प्रयोग अपने स्‍कूल में दिये गए प्रोजेक्‍ट को बनाने के लिये करते हैं। अगर आपका बच्‍चा अपनी बुद्धी बढाने के लिये इंटरनेट यूज करता है तो उसे मना न करें। इसके अलावा बहुत से बच्‍चे अपने स्‍कूल में दिया गया सारा प्रोजेक्‍ट इंटरनेट से ही कॉपी कर लेते हैं, तो ऐसे में उन्‍हें समझाएं कि वे अपनी बुद्धी का प्रयोग करें।

2. कैल्‍कुलेटर का प्रयोग: क्‍या आपके बच्‍चे को 11 या 7 की टेबल आती है? कई बच्‍चे टेबल याद करने के बजाए उन्‍हें इंटरनेट से देख कर प्रयोग करते हैं। उन्‍हें समझाएं कि बुद्धी और महनत से वे इंटरनेट को भी हरा सकते हैं। उन्‍हें बेसिक टेबल याद करवाएं।

3. समान्‍य ज्ञान: आज कल इंटरनेट पर असानी से पता चल जाता है कि ताजमहल किसने बनवाया आदि। तो ऐसे में बच्‍चे इतिहास ठीक प्रकार से याद नहीं रख पाते और उनकी बुद्धी कमजोर पड़ने लगती है।

4. सोशल नेटवर्किंग: 18 साल से कम उम्र की आयु में किसी भी सोशल नेटवर्किंग पर अपनी प्रोफाइल बनाने का प्रावधान नहीं है। लेकिन आज कल के तेज बच्‍चों को कोई समझ नहीं पाया है इसके लिये आपको खुद भी सोशल नेटवर्किंग पर एक्‍टिव रहना पडे़गा।

5. अडल्‍ट वेबसाइट: अपने इंटरनेट प्रोवाइडर से बोल कर सारी अडल्‍ट वेबसाइटों को ब्‍लॉक करवा दें। साथ ही अपने बच्‍चे पर हमेशा निगरानी रखें।

Read more about: बच्‍चे kids
English summary

Are Your Kids Using Internet Correctly? | क्‍या आपके बच्‍चे कर रहें हैं इंटरनेट का सही उपयोग?

The use of Internet is a very subjective matter. Technology is neither good nor evil. The use of technology can be made for both good and evil deeds. To ensure that your kids use the Internet judiciously, keep a tab on these points.
Story first published: Thursday, May 23, 2013, 10:10 [IST]
Desktop Bottom Promotion