For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बेटी के साथ बनाएं मजबूत रिश्‍ता

By Super
|

एक पिता को लगता है कि उनकी बेटी सिर्फ अपनी मां से ही जुड़ी होती है और पिता के साथ उसका लगाव कम होता है। अगर आप एक पिता हैं और ऐसा सोचते है तो गलत है। एक बेटी अपनी मां से ज्‍यादा पिता की सलाह पर भरोसा करती है और उनका ज्‍यादा ध्‍यान रखती है। बेटियां अपनी मां से आसानी से जुड़ जाती है लेकिन अपनी पिता की सलाह उन्‍हे कदम - कदम पर चाहिए होती है। पिता और बेटी के बीच अच्‍छा सम्‍बंध होने पर बेटी में आत्‍म-विश्‍वास आता है और वह आत्‍म निर्भर भी बनती है।

एक पिता होने के नाते अपनी बेटी को समय दें, उसकी बात सुनें, उसकी भावनाओं और जरूरतों को समझें। अधिकांशत: बेटियां अपने पिता के पद्चिन्‍हों पर चलती है तो उनके लिए मिसाल बनें। बेटी के साथ प्‍यार बॉन्डिंग बनाने के लिए आप बचपन से उसे समझें, उसके साथ खेलें, उसकी क्‍लास की बातें सुनें और जैसे - जैसे वह बड़ी हो, आप उन्‍हे सलाह दें, उनके मानसिक स्‍तर और उम्र की दिक्‍कतों को समझकर उन्‍हे ट्रीट करें। बेटी के साथ मजबूत सम्‍बंध बनाने के लिए आप यह काम भी कर सकते हैं : -

Building a strong relationship with daughter

1) बर्थडे : अपनी बेटी के साथ रिलेशन डेवलप करने का सबसे पहला तरीका उसका जन्‍मदिन याद रखना और बधाई देना होता है। बेटियों को बहुत अच्‍छा लगता है कि उनके पापा बर्थडे पर उनका दिन खास बनाएं।

2) उन्‍हे क्‍या गिफ्ट चाहिए : लड़कियों को गिफ्ट हमेशा अच्‍छे लगते है। अगर मिलने वाला गिफ्ट पापा दें, तो वह बहुत खास होता है। अगर आप अपनी बेटी को कोई तोफहा देते है तो वह दर्शाता कि आप उसे कितना प्‍यार करते है और उसकी च्‍वाइस को कितना समझते है।

3) प्‍यार से बात करें : लड़कियां, नेचर से बहुत नाजुक होती है, आप उन्‍हे हमेशा प्‍यार से ट्रीट करें, वरना उनके दिल में आपके लिए सम्‍मान नहीं ड़र पैदा हो जाएगा। अपनी बेटी को जेन्‍टली हैन्‍डल करें। उनका नाम भी प्‍यार से पुकारें ताकि अपनापन लगें।

4) उनके साथ खेलें : अपनी बेटी के साथ खेलें। कई बार लड़कियां बड़े प्‍यार से अपने ही नियम बना लेती है, आप उनके तरीके से ही खेल लें। ऐसा करके आपको मजा आएगा और उसे अच्‍छा लगेगा कि उसके पापा साथ खेल रहे है। कभी - कभार चीटिंग करके आप मजेदार भी बन सकते है।

5) समय दें : अपनी बेटी के साथ ज्‍यादा से ज्‍यादा समय बिताने की कोशिश करें। बच्‍चे के साथ टाइम बिताने से बॉन्डिंग अच्‍छी बनती है और दोनों के बीच एक लूप बन जाता है।

6) घूमनें जाएं : पुरूष अक्‍सर अपने बेटों के साथ सैर करना पसंद करते है लेकिन अगर आप बेटी के साथ अच्‍छे सम्‍बंध बनाना चाहते है तो उसे अपने साथ घुमाने ले जाएं। लड़कियां भी मस्‍ती और मजे करती है। आप उसके साथ पार्क में झूला झूल सकते है, स्‍कूटी पर सैर सकते है।

7) शॉपिंग करें : अपनी बेटी के साथ शॉपिंग करने जाएं। उन्‍हे उनकी पसंद के हेयर बैंड या कोई भी सामान लेने पर चिल्‍लाएं नहीं। अगर उसकी जरूरत न हो, तो प्‍यार से समझा दें। आप चाहें तो उसे शॉपिंग पर ले जाकर सरप्राइज भी दे सकते है।

8) उन्‍हे कहानियां सुनाएं :अपनी बच्‍ची को कभी - कभी कहानियां सुनाएं। अगर वह छोटी है तो सुलाते समय आप उन्‍हे कहानी सुना सकते है। इससे वह आपको हमेशा प्‍यार करेगी और ताउम्र उसे आपका सुलाने का ढंग याद रहेगा, जो आप दोनों के रिश्‍तों को मधुर बनाने के लिए पर्याप्‍त है।

9) छुट्टियां बिताएं : आप अपने शेड्यूल से टाइम निकाल कर अपनी बेटी के साथ छुट्टियां जरूर बिताएं। इस दौरान आप दोनों के बीच स्‍पेशल बॉन्डिग बनेगी और वो खुश भी हो जाएगी।

Story first published: Thursday, December 12, 2013, 16:09 [IST]
Desktop Bottom Promotion