For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घर में दूसरा बच्‍चा पैदा होने का फायदा

|

क्‍या आप अपने एक बच्‍चे में ही खुश हैं? क्‍या अब आपको दूसरा बच्‍चा नहीं चाहिये? कई मार्डन फेमिली वाले एक बच्‍चा पैदा करने के बाद दूसरे के बारे में सोंचते भी नहीं क्‍योंकि वह दोनों काम पर जाते हैं जिसकी वजह से उन के बाद बच्‍चे को पालने पोसने का समय नहीं होता। पर क्‍या आपको पत‍ा है कि दूसरा बच्‍चा पैदा करने का फायदा ही फायदा है।

आप इस समय केवल अपने बारे में ही सोंच रही हैं, आपको अपने पहले बच्‍चे के बारे में भी सोंचना चाहिये जो इस वक्‍त खुद को तन्‍हा समझता है। घर में दूसरे बच्‍चे के आ जाने से आपका घर बैलेंस हो जाएगा। आइये जानते हैं कि घर में दूसरा बच्‍चा पैदा करने से क्‍या फायदा हो सकता है। बच्‍चे के क्रोध से निपटने के लिए 5 टिप्स

 आपको प्रेगनेंसी के बारे में जानती हैं

आपको प्रेगनेंसी के बारे में जानती हैं

इस दौरान प्रेगनेंसी किसी बुरे सपने की तरह नहीं होता। आपको पता होता है कि अब आपको अपने ब्‍लड टेस्‍ट, स्‍कैन और चेकअप के लिये कब जाना है।

 दूसरी प्रेगनेंसी ज्‍यादा आसान

दूसरी प्रेगनेंसी ज्‍यादा आसान

दूसरी प्रेगनेंसी बड़ी ही आसान होती है और डिलवरी में कोई कठिनाई नहीं आती।

 पुराने कपड़े और खिलौने दुबारा काम आते हैं

पुराने कपड़े और खिलौने दुबारा काम आते हैं

आपके पहले बच्‍चे के जो भी कपड़े और खिलौने थे, उन्‍हें आप दुबारा काम में ला सकती हैं। आपको केवल नैपी खरीनदे की जरुरत पडे़गी।

बच्‍चे बांटना सीखेगें

बच्‍चे बांटना सीखेगें

अब घर में दो बच्‍चे होते हैं तो उन्‍हें अपने खिलौने, किताब कॉपी और खाने का समान अपने भाई या बहल के साथ बांटना आना चाहिये। इससे बच्‍चे जब बेडे़ होंगे तो वह मतलबी नहीं बनेगें।

पहला बच्‍चा दूसरे बच्‍चे की सहायता करना सीखेगा

पहला बच्‍चा दूसरे बच्‍चे की सहायता करना सीखेगा

अगर आपके पहले बच्‍चे और दूसरे बच्‍चे के बीच में कई सालों का फासला हुआ , तो आप खुद ही देखेगीं कि वह कैसे अपने छोटी भाई या बहन की मदद खुद करता है।

बच्‍चे आपको बिल्‍कुल भी परेशान नहीं करेगें

बच्‍चे आपको बिल्‍कुल भी परेशान नहीं करेगें

आपके दोनों बच्‍चे आपको नहीं बल्‍कि एक दूसरे को परेशान करना शुरु हो जाएंगे। वे साथ खेलेगें और साथ ही एक दूसरे से लड़ना भी शुरु कर देगें।

 आपको बच्‍चे के लिये मास्‍टर रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी

आपको बच्‍चे के लिये मास्‍टर रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी

क्‍या आपको लगता है कि अब फिर से आपके छोटे बच्‍चे के लिये आपको ट्यूशन मास्‍टर रखने की जरुरत पड़ेगी? तो ऐसा बिल्‍कुल भी नहीं होगा क्‍येांकि आपका पहला बच्‍चा ही अपने छोटे भाई को पढ़ा सकता है।

 आपके पहले बच्‍चे को मिलेगा एक दोस्‍त

आपके पहले बच्‍चे को मिलेगा एक दोस्‍त

अब आपका पहला बच्‍चा घर में खुद को अकेला नहीं समझेगा। आपके दूसरे बच्‍चे के आ जाने की वजह से अब उसे खेलने कूदने के लिये एक साथी जो मिल गया है।

Read more about: kids बच्‍चे
English summary

Benefits Of Having A Second Child

You should ideally have 2 children so that you have a perfect family life. All your financial and professional doubts can be laid to rest if you realise the benefits of having a second child are enormous.
Story first published: Monday, June 2, 2014, 17:35 [IST]
Desktop Bottom Promotion