For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बच्चों को मधुमेह से बचा सकता है नियमित नाश्ता

|

(आईएएनएस)| अगर आपका बच्चा नाश्ते से कतराता हो, तो उसकी इस आदत पर लगाम लगाइए, क्योंकि हालिया शोध में यह खुलासा हुआ है कि नियमित तौर पर स्वस्थ नाश्ता करने वाले बच्चों में टाइप 2 मधुमेह होने का जोखिम कम हो सकता है।

Daily breakfast may protect kids from diabetes

ब्रिटेन के सेंट जॉर्ज युनिवर्सिटी ऑफ लंदन में मुख्य शोधकर्ता एंजेला दोनिन ने कहा, "शोध के दौरान सामने आया कि नियमित तौर पर नाश्ता और खासकर उसमें उच्च फाइबर युक्त अनाज बच्चों में टाइप 2 मधुमेह के प्रारंभिक जोखिम से सुरक्षा प्रदान करता है।"

अपने मासूम बच्‍चे को इस तरह बताएं यौन शोषण के बारे में

ब्रिटेन में 9-10 आयुवर्ग के 4,116 बच्चों पर अध्ययन किया गया। शोध के दौरान इस बात पर ध्यान दिया गया कि वे नाश्ता कब करते हैं और उसमें क्या लेते हैं। इसके बाद मधुमेह के लिए बच्चों के रक्त के नमूनों की जांच की गई।

इस दौरान नाश्ता न करने वाले 26 फीसदी बच्चों में आगे चलकर टाइप 2 मधुमेह होने का खतरा सामने आया। यह अध्ययन पत्रिका 'पीएलओएस मेडिसिन' में प्रकाशित हुआ है।

English summary

Daily breakfast may protect kids from diabetes

The researchers reached these conclusions after conducting a cross-sectional study of 4,116 primary school children, aged between 9-10 years in Britain.
Story first published: Thursday, September 4, 2014, 16:42 [IST]
Desktop Bottom Promotion