For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अपने बच्‍चे से ना बोलें ये 5 तीखी बातें

|

माता-पिता होने की जिम्मेदारी निभाना और गौरवशाली बच्चे होना दोनों ही कठिन होता है। अपने गुस्से को कठोर शब्दों के रूप में बाहर निकालना मानव स्भाव होता है, लेकिन यदि यह गुस्सा आपके अपने बच्चे के प्रति हो तो इसकी अनिश्चित और अनियन्त्रित प्रतिक्रियायें हो सकती हैं।

बच्‍चे बहुत ही कोमल दिल के होते हैं, उनसे जो सही या गलत बाते की जाती है, उसको वे सही समझ लेते हैं और अपनी जिंदगी उसी तार से बुनने लगते हैं। कभी भी अपने बच्‍चे को उल्‍टा सीधा न बोलें क्‍योंकि इससे उनके दिमाग पर असर पड़ता है।

अपने बच्‍चे से ना बोलें ये 5 तीखी बातें

मुझे अकेला छोड़ दो

अगर आप अपने बच्‍चे से ऐसा हमेशा ऐसा बोलती रहेंगी, तो आपका बच्‍चा सोंचेगा कि उसकी अहमियत आपकी आंखों में खतम हो चुकी है। लेकिन पैरेंट्स को यह बात समझनी चाहिये और अपने बच्‍चे को कभी ऐसा महसूस नहीं करवाना चाहिये।

नकारात्मक लेबलिंग करना

कई माता पिता अपने बच्‍चे को आलसी या कामचोर कह कर पुकारते हैं। इससे बच्‍चे के अंदर नकारात्‍मकता भर जाती है। पैरेंट्स को इस बात का ध्‍यान रखना चाहिये कि वह अपने बच्‍चे को क्‍या बोल रहे हैं नहीं तो आग चल कर उनके बच्‍चे वैसे ही बन सकते हैं।

तुम हमेशा गलत निर्णय करते हो

अपने बच्चे को अवयस्क होने की सजा न दें। सभी को गलतियाँ करने देना चाहिये क्योंकि गलतियों से ही इन्सान सीखता है। उसने सम्भवतः पढ़ाई के लिये ऐसे विषय ले लिये हों जिसमें आपकी रूचि न हो या फिर ऐसी कम्पनी के साथ काम कर रहा हो जिससे आपको गर्व न महसूस होता हो, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप उसे इन निर्णयों के लिये दोषी ठहरायें। माता-पिता होने के नाते आपका कर्तव्य है कि आप सही मार्गदर्शन करें न कि अपने विचारों को थोपें।

अपने भाई/बहन की तरह बनों

सबसे खराब बात है कि आप अपने बच्‍चे को उसी के भाई बहन से तुलना कर रहे होते हैं। बच्‍चों के लिये प्रतियोगिता का भाव घर पर ना बनाएं। ऐसा करने से वे सोंचते हैं कि वह एक न हो कर अलग - अलग हैं।

ऐसा करो क्‍योंकि मैंने कहा है

Don’t Tell Your Kid These 5 Things!

एक पैरेंट होने के नाते आप चाहेंगे कि आपका बच्‍चा आपकी सुनें। लेकिन बच्‍चे पर अपनी मन मर्जी थोपना बिल्‍कुल भी अच्‍छी आदत नहीं है। उन्‍हें खुद ही अपना निर्णय लेने दें और गलतियां करने दें।

Read more about: kids बच्‍चे
English summary

Don’t Tell Your Kid These 5 Things!

One of the hardest things to learn as a parent is how to talk to the little ones. No doubt, it is easy to say something that gives them the wrong idea or message. The worst part is that you may not even realise it.
Story first published: Wednesday, November 19, 2014, 12:26 [IST]
Desktop Bottom Promotion