For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बच्‍चों के स्‍कूल का पहला दिन : पैरेंट्स के लिए टिप्‍स

By Aditi Pathak
|

बच्‍चों को स्‍कूल जाने के पहले दिन काफी तनाव भी हो जाता है, ऐसे में प्‍यार से ट्रीट करें। छोटे बच्‍चों के अभिभावकों के लिए स्‍कूल भेजने से पहले कुछ बातों और टिप्‍स को ध्‍यान में रखना चाहिये, जो निम्‍म प्रकार हैं :

बच्‍चों के लिए वजन घटाने के हेल्‍दी टिप्‍स

1) स्‍कूल भेजने से पहले बच्‍चे को स्‍कूल के बारे में बताएं। उसे बातचीत करने के सही तरीके बताएं। उन्‍हे अच्‍छी-अच्‍छी कहानियां पढ़कर सुनाएं। इससे बच्‍चे काफी खुश होगें और स्‍कूल जाने के लिए एक्‍साइटेड भी रहेगें।

First Day At School: Tips For Parents

2) बच्‍चे को स्‍कूल भेजने से पहले माता पिता को भी कूल रहना जरूरी है, उसके सामान आदि लाने के बाद उस पर गुस्‍सा न करें। बच्‍चे को खुश रखें और ऐसे दर्शाएं कि उसकी लाइफ में कुछ अच्‍छा और प्‍यारा सा होने वाला है।

3) स्‍कूल भेजने से पहले ही बच्‍चे के सोने के टाइम को सही कर दें, उसे रात में जल्‍दी सुलाएं और सुबह जल्‍दी उठाएं। इससे यह आदत उसके रूटीन में आ जाएगा और वह आसानी से स्‍कूल जा सकेगा। बच्‍चे को सुबह प्रॉपर नाश्‍ता दें और उसके नखरों को सही तरीके से हैंडल करें।

4) स्‍कूल भेजने से पहले बच्‍चे को सही तरीके से टॉयलेट का यूज करना सीखा दें। उसे समझाएं कि जब उसे टॉयलेट आएं तो उसे कैसे और किस तरह से परमीशन मांगकर जाना होगा और कैसे अपनी ड्रेस को सही से खोलना और बंद करना होगा।

5) स्‍कूल भेजने से पहले बच्‍चे को सारा सामान खरीदकर दे दें, ज्‍यादा फैंसी टिफिन या पेसिंल बॉक्‍स खरीदने से बेहतर होगा कि ऐसा खरीदें जो बच्‍चा आसानी से खोल सकें और उसका इस्‍तेमाल कर सके।

6) बच्‍चे को सही तरीके से हाथ धुलना सिखाएं। कूडे को डस्‍टबीन में डालना सीखाएं, ताकि वह स्‍कूल में अपनी स्‍वच्‍छता का ध्‍यान रख सकें।

7) बच्‍चे को शुरूआत में लाने और जाने का सही प्रबंध करें। शुरूआत में कुछ समय तक आप साथ में जाएं। इससे बच्‍चा कर्म्‍फट रहेगा और खुश भी होगा।

8) बच्‍चे को स्‍कूल भेजने से पहले वहां के स्‍टॉफ के नम्‍बर अपने पास नोट कर लें ताकि जरूरत पड़ने पर आप उन्‍हे कॉल कर सकें। इमरजेंसी में बच्‍चे को कैसे हैंडल करना है इस बारे में भी स्‍कूल स्‍टॉफ को बता दें।

Read more about: kids बच्‍चे
English summary

First Day At School: Tips For Parents

We have combined a list of a few first day school tips for parents so that the journey becomes a smooth ride for them and the kids as well.
Story first published: Friday, February 21, 2014, 9:16 [IST]
Desktop Bottom Promotion