For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बच्‍चा बिस्‍तर पर पेशाब ना करे इसके लिये खास टिप्‍स

|

बच्‍चा अगर बिस्‍तर पर रात में पेशाब कर देता है तो यह कोई बड़ी बात नहीं है। यह तो बचपने का एक हिस्‍सा होता है। लेनिक अगर बच्‍चा थोड़ा बड़ा हो जाए और फिर भी बिस्‍तर पर पेशाब करे तो यह थोड़ी सोंचने वाली बात है। रात में जब बच्‍चा सोने के लिये जाए तब उसे पानी बिल्‍कुल भी ना पिलाएं। इससे वह रात को शांति से सोएगा और बिस्‍तर भी गीला नहीं करेगा। आप अपने बच्‍चे को डांट कर नहीं समझा सकते कि वह बिस्‍तर पर पेशाब करना बंद कर दे। इससे बच्‍चों को बुरा भी लग सकता है। ऐसे में हम आपको कुछ टिप्‍स बताएंगे जिससे आप अपने बच्‍चे को बिस्‍तर पर पेशाब करने से रोक सकते हैं। कैसे छुड़ाएं बच्चे की दांत काटने की आदत?

Tips To Stop Bed Wetting In Toddlers

1. पानी की खुराख पर दें ध्‍यान- बच्‍चे को सुलाने से पहले उसे पानी ना पिलाएं, इससे वह पूरी रात बिना उठे सोएगा और सीधे दिन में ही उठेगा।

2. अलार्म लगाएं- अगर बच्‍चे को बेड पर पेशाब करने से रोकना चाहते हैं तो, उसके लिये रात में एक अलार्म सेट कर दें। इससे जब अलार्म बजेगा तब वह भी उठ कर पेशाब कर लेगा। अगर आपने इस चीज को आदत बना दी तो वह बेड पर पेशाब करना भूल जाएगा।

3, मेडिकल चेकअप - अगर आप बहुत समय से अपने बच्‍चे की बिस्‍तर में पेशाब करने की आदत को छुड़ाने में नाकामियाब रही हैं, तो समय आ गया है कि आप उसका एक मेडिकल चेकअप करवाएं। इससे बच्‍चों में मधुमेह या मूत्र पथ में संकमण होने का पहले ही पता चल जाता है।

4. शाबाशी दें- जिस दिन बच्‍चे ने बिस्‍तर पर पेशाब न की हो, तब उसे जरुर शाबाशी दें। इससे वे दूसरी रात को भी कोशिश करेगें कि उन्‍हें बिस्‍तर पर पेशाब ना हो। शाबाशी के तौर पर आप उन्‍हें छोटे मोटे खिलौने आदि दे सकती हैं।

Read more about: baby शिशु
English summary

Tips To Stop Bed Wetting In Toddlers

Bedwetting in toddlers is inevitable, it is part of being a toddler and they will eventually do it. It is part of their growing stage and they will grow out of it. Getting your child to be potty trained is very important.
Story first published: Tuesday, July 15, 2014, 11:28 [IST]
Desktop Bottom Promotion