For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्‍यूं भेजना चाहिये बच्चों को समर कैम्प?

By Super
|

क्या आप इस बारें में चिंतित है कि इस वर्ष बच्चों को समर कैम्प में भेजने का चयन कैसे करें ? ठीक है, यदि आप चाहतें हैं कि बच्चें अपनी छुट्टियों का समय उत्पादक तरीके से व्यतीत करें, तो इसके लिए आपको दुबारा सोचने की जरुरत नहीं है।

क्लास रुम में और घर पर बच्चों को जो नहीं पढ़ाया जा सकता हैं, उसे पढ़ाने में समर कैम्प महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।

READ: सावधान! बच्चों पर कार्टून के नकारात्मक प्रभाव

जो बच्चे समर कैम्प में भाग लेते हैं वे - शारीरिक फिटनेस एवं सामाजिक कौशल स्कील के बारे में जान लेते हैं। इन कैम्पों में बच्चों की शारीरिक फिटनेस स्कील और सामाजिक कौशल स्कील को बढ़ाया जाता है।

आइये जानते हैं समर कैम्प के कुछ लाभ के बारें में:

 Reasons To Send Kids To Summer Camps


गतिविधिया

कुछ गतिविधियां जैसे तैराकी, साइकलिंग, दौड़ या लम्बी पैदल या़त्रा से बच्चों की फिजिकल फिटनेस अच्छी हो जाती है। बच्चें गर्मियों में टेलीविजन सेट के सामने बैठ कर गर्मियों की छुट्टियां बिताते हैं, उसकी अपेक्षा समर कैम्प में उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

आत्मविश्वास

समरकैम्प में बच्चें अन्य लोगों से बातचित करते हैं, जिससे वे सामाजिक बनने के बारें में बहुत कुछ सीख जाते हैं। है। समर कैम्प में बच्चों के आत्मविश्वास का स्तर बहुत सुधर जाता है।

मित्र बनाना
नये मित्र बनाने के लिए समर कैम्प बहुत अच्छे स्थान होते हैं। वास्तव में बच्चें उन मित्रों से मिलते हैं, जिनकी रुचि एक जैसी होती है, जो उनके लिए लाभदायक होती है।

आत्मनिर्भरता
बच्चें जब आपसे दूर होते हैं तब वे अधिक आत्मनिर्भर बन जाते हैं। जैसे-जैसे वे बड़े हो रहे हैं, उसके लिए उनका आत्मनिर्भर होना बहुत आवश्यक है।

English summary

Reasons To Send Kids To Summer Camps

Are summer camp for kids good? Yes, they help your kids in many ways. Your kids can learn a lot about life and nature in a childrens summer camp.
Desktop Bottom Promotion