For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अपने बच्चे को स्कूल के पहले दिन तैयार करने के कुछ टिप्स

By Gauri Shankar sharma
|

बच्चों का स्कूल खुलना एक मुश्किल भरा समय होता है। हर बच्चा स्कूल जाने और नए साथियों से मिलने में हिचकिचाता है। हम आपको बता रहे हैं बच्चे को स्कूल के लिए पहले दिन तैयार करने के लाइक कुछ टिप्स...

1. बच्चे को बता दें कि उसका शेड्यूल कैसा होगा। उसके स्कूल के शुरू होने का खत्म होने का समय बता दें।

2. बच्चे को स्कूल के बारे में अच्छी और बुरी बातें पूछें, उससे जानें कि वह स्कूल में कैसा महसूस करता है।

kid with mom

3. बच्चे के साथ स्कूल जाएँ और स्कूल का टाइम शुरू होने से पहले उसके नए टीचर से मिलें।

4. उसको स्कूल खुलने की सकारात्मक बातें बताएं। यह मजेदार होगा, उसे नए दोस्त मिलेंगे।

kid

5. बच्चे को बताएं कि स्कूल के पहले दिन हर बच्चा नर्वस होता है।

6. उसके लंच बॉक्स में एक नोट छोड़े ताकि उसे लगे कि वह जब स्कूल में है तो आपको उसकी फिक्र है।

studying

7. अपने बच्चे को विश्वास दिलाएँ कि उसे स्कूल में जब भी कोई परेशानी होगी तो वहाँ पर ही होंगे।

classmates

8. स्कूल के पहले दिन उसे उसकी कक्षा के छात्र से मिलवा दें ताकि स्कूल शुरू होने से पहले उसका एक दोस्त हो।

9. अपने पड़ोस के बच्चों के साथ वह पैदल या बस में स्कूल चला/चली जाये इस तरह की व्यवस्था करें।

painting

10. स्कूल के बाद की एक्टिविटीज़ का पता लगाएँ कि क्या वह उनमें शामिल हो सकता/सकती है? जैसे कि बैक टू स्कूल पार्टी या फिर स्पोर्ट्स टीम जॉइन करना आदि।

English summary

10 Ways to Prepare Your Child for School

A new study claims that engaging your kids in games, art or music before you join them in a school could help them become better students.
Desktop Bottom Promotion