For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जब बच्‍चें के गले में फंस जाएं कुछ भी तो अपनाइएं ये टिप्‍स

चोकिंग होने पर बच्‍चों को तुरंत फर्स्‍ट एड देना जरुरी होता है, ऐसे में आप घबराएं नहीं।

|

कई बार होता है कि बच्‍चें गलती से कुछ भी निगल जाते है। जिस वजह से चोकिंग की स्थिति बन जाती है कभी कभी खास कर बच्‍चों में जानलेवा साबित हो जाती है। ऐसी स्थिति होने पर तुरंत फर्स्‍ट एड देना जरुरी होता है।

रोता हुआ बच्‍चा शांत हो जाएगा अगर उसके पैरों पर दबाएंगे ये 2 पॉइंट्सरोता हुआ बच्‍चा शांत हो जाएगा अगर उसके पैरों पर दबाएंगे ये 2 पॉइंट्स

ऐसे में आप घबराएं नहीं और इन टिप्‍स के जरिए आप बच्‍चें के गले में फंसी चीज को निकाल सकते है।

जानिये, छोटे बच्‍चों के पेशाब से क्‍यूं आती है बदबूजानिये, छोटे बच्‍चों के पेशाब से क्‍यूं आती है बदबू

 चोकिंग के लक्षण -

चोकिंग के लक्षण -

  • दम घुटना
  • सांस लेने में तकलीफ होना
  • बोल न पाना
  • नाखून, जुबान या उंगलियां नीली पड़ जाना
  • सांस लेते समय जोर जोर से हांफना
  • टिप्‍स । -

    टिप्‍स । -

    बच्चे के गले में कुछ फंस जाएं तो ऐसे में बच्चे को आगे की तरफ झुकाकर उसकी पीठ को कम से कम 5 बार ठोंके। इसके बाद सीने पर अपनी 2 उंगलियों से हल्का सा दबाव डाल लें। इस प्रक्रिया को 3 बार दोहराएं। इससे निगली गई वस्तु बाहर आ जाएगी।

    टिप्‍स 2 -

    टिप्‍स 2 -

    मुंह में अगर कुछ फंस जाए तो ऐसे में बच्चे के पेट के ऊपरी भाग को अपने दोनों हाथों से पकड़े और फिर झटका देकर ऊपर की तरफ उठाए।

    टिप्‍स 3 -

    टिप्‍स 3 -

    बच्चे को तब तक खांसने दें, जब तक कफ ना बन जाएं। ऐसे में निगली हुई चीज बाहर आ जाएगी।

     टिप्‍स 4 -

    टिप्‍स 4 -

    अगर आपका बच्चा नीला पड़ जाए या सांस लेने की कोई समस्या उसे हो तो ऐसे में आप समझ लें कि उसकी नली में कुछ फसा हुआ है, ऐसे में तुरंत डॉक्टर के पास अपने बच्चे को लेकर जाएं।

English summary

How to take any coin or pen out of throat of your child

The best way to help a choking child is to be prepared-and that means enrolling in a CPR class (or a refresher course) so you'll know what to do in case of an accident.
Desktop Bottom Promotion