For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

स्‍तनपान करवाने के लिए टिप्‍स

By Super
|

बच्‍चे के जन्‍म के बाद, मां का दूध ही बच्‍चे के लिए सबसे अच्‍छा आहार होता है। लेकिन कई बार नई मां को बच्‍चे को सही ढंग से स्‍तनपान करवाना नहीं आता है।

हर मां को चाहिये कि वह बच्‍चे को सही ढंग से स्‍तनपान करवाएं, ताकि बच्‍चा पूरे जीवन स्‍वस्‍थ रहें। स्‍तनपान करवाने के टिप्‍स निम्‍म प्रकार हैं:

 Breastfeeding: Tips and Tricks

1. बच्‍चे को उसी स्‍वाभाविक शेप में रहने दें, उसे ज्‍यादा सीधा करने की कोशिश न करें। बच्‍चे का मुंह अपने स्‍तनों के पास ले जाएं, शुरूआत में आपको दर्द होगा और गुस्‍सा भी आएगा, लेकिन बच्‍चे को प्‍यार और दुलार से ही स्‍तनपान करवाएं। बच्‍चा स्‍वयं ही स्‍तनों से दुख निकालना सीख जाता है। शुरूआत में वह स्‍तनों को जानता नहीं है इसलिये वह इधर-उधर मुंह करता है, इसका यह मतबल बिलकुल नहीं है कि वह दूध पीना नहीं चाहता है। अगर बच्‍चा ज्‍यादा उछले तो उसे सहलाएं और प्‍यार से पकड़ें। शिशु को 6 महीने तब स्‍तनपान करवाने के फायदे

2. सही पोजिशन: कई बार छोटे बच्‍चे मां की गोद में राइट पोजिशन न मिलने से भी स्‍तनपान नहीं करते है। ऐसे में उन्‍हे सही तरीके से लिटाना सीख लें और फिर दूध पिलाएं। बच्‍चों को हल्‍का कर्व लेटने में आराम मिलता है क्‍योंकि वह पेट में भी उसी शेप में रहते हैं।

3. बच्‍चे को सपोर्ट करें: बच्‍चा इस दुनिया में नया आता है, उसे कुछ भी पता नहीं होता है। ऐसे में स्‍तनपान करने के लिए बच्‍चे की मदद करें। उसे अपनी बाहों पर लिटाएं और सही तरीके से मुंह को स्‍तनों तक ले जाएं। शुरूआत में बच्‍चे को दूध खीचनें में ज्‍यादा दिक्‍कत होती है लेकिन इससे परेशान न हों और उसे सर्पोट करें। लिटाकर दूध पिलाने से बेहतर है कि आप गोद में दूध पिलाएं।

4. स्‍तनों को साफ रखें: बच्‍चों को स्‍तनपान करवाने के बाद स्‍तनों को पानी से धो लें। इससे बच्‍चे के मुंह में किसी प्रकार का इंफेक्‍शन नहीं होगा और वह आसानी से दूध पी लेगा।

5. अगर आपके स्‍तनों में किसी प्रकार की समस्‍या या संक्रमण हो गया है तो डॉक्‍टर से इलाज करवाएं, क्‍योंकि तबतक बच्‍चा स्‍तनपान नहीं करेगा और उसका विकास रूक जाएगा।

6. स्‍तनपान करवाना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जो शुरूआत में थोड़ी कष्‍टदायी हो सकती है। मां और बच्‍चे, दोनों को ही स्‍तनपान करवाने से काफी लाभ मिलता है, वरना मां के स्‍तनों में दूध सूख जाता है जिससे कई प्रकार की बीमारियां हो सकती हैं और बच्‍चे का शारीरिक विकास नहीं होता है।

English summary

Breastfeeding: Tips and Tricks

Natural is the perfect word to describe the processes that lead to lactation and eventually latching of baby to breast. There is nothing easy about it though. Every mom needs a few helpful tips to make breastfeeding the beautiful experience it should be.
Desktop Bottom Promotion