For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बच्‍चा होने के बाद कैसे जगाएं प्‍यार की उमंग दुबारा

|

एक मां बनना स्‍त्री के लिये सब सुखों से बढ़ कर होता है। मगर वहीं इसकी कहीं न कहीं आपको एक बड़ी सी कीमत भी चुकानी पड़ती है। मां बनने के बाद महिलाओं की जिंदगी से सेक्‍स लाइफ मानों खतम सी हो जाती है। बच्‍चा पैदा होने के बाद ऐसा होना साधारण सी बात होती है। एक्‍सपर्ट के मुताबिक, आपको इन भावनाओं को अपने पति से जरुर शेयर करनी चाहिये, जिससे वह आपसे कभी जोर जबरदस्‍ती ना करें और आपके मन की व्‍यथा को पूरी तरह से समझे।

बच्‍चा होने के बाद आप अपने प्‍यार करने की शक्‍ति को दुबारा पा सकती हैं। जी हां, यह आसान है और आप कर सकती हैं। इसके लिये आपको अपने जीवन में कुछ चीजों को बदलना पडे़गा। हर वक्‍त चिंता करना छोड़ना पडे़गा और अपने आहार पर ध्‍यान देना होगा। डिलीवरी के बाद तनाव को कैसे करें कम

इसी तरह से और भी कुछ आसान से टिप्‍स हैं , जो आपके शरीर को पूरी तरह से बदल देगें। आइये जानते हैं कि लव हार्मोन को आप कैसे बढ़ा सकती हैं। बच्‍चा होने के बाद कैसे जगाएं प्‍यार की उमंग दुबारा

 सकारात्मक दृष्टिकोण

सकारात्मक दृष्टिकोण

सकारात्‍मक सोंच आपके जीवन की सभी समस्‍याओं को एक पल में मिटा देगा। अगर दिमाग में स्‍ट्रेस नहीं रहेगा तो आपके अंदर खुद ब खुद प्‍यार करने की उमंग बढ जाएगी।

सुगन्‍धित मोमबत्‍तियों की खुशबू

सुगन्‍धित मोमबत्‍तियों की खुशबू

सेंट वाली कैंडल घर पर एक ऐसी खुशबू छोड़ती है जिससे आपके दिल और दिमाग पर गहरा असर पड़ता है।

ताजी हवा खाइये

ताजी हवा खाइये

अगर आप थकान महसूस कर रही हैं और आपका कुछ भी करने का मन नहीं कर रहा है, तो कुछ दिन आराम से ताजी हवा खाएं। इससे आपकी प्‍यार करने की शक्‍ति दुबारा वापस आ जाएगी।

चॉकलेट

चॉकलेट

लव हार्मोन को बढाने में चॉकलेट काफी मदद करती है। इससे आपको ऊर्जा मिलेगी और आप उनके प्रति आकर्षक होगें।

खोई हुई चमक को ढूंढे

खोई हुई चमक को ढूंढे

अपने पार्टनर के साथ बैठ कर बात करें और उन्‍हें समझे। साथ में बैठ कर उन चीजों को ढूंढिये जो आप दोनों के अदंर बच्‍चा पैदा होने के बाद खो सी गई है।

ब्रेस्‍टफीडिंग का लाभ उठाएं

ब्रेस्‍टफीडिंग का लाभ उठाएं

कुछ ऐसे पुरुष होते हैं जो ब्रेस्‍टफीडिंग की ओर आकर्षित होते हैं। तो आपको इस चीज का फायदा उठाना चाहिये और आगे बढना चाहिये।

खाइये कुछ मैजिक फूड

खाइये कुछ मैजिक फूड

बच्‍चा पैदा होने के बाद महिलाओं में उमंग भरने के लिये उन्‍हें अवाकाडो, केला और बादाम आदि खाने चाहिये।

कुछ चीजों साथ में कीजिये

कुछ चीजों साथ में कीजिये

साथ कुछ समय बिताइये और छेाटी छोटी चीजों को साथ में कीजिये। एक साथ बाथ लीजिये या फिर बेड पर अपने बच्‍चे के साथ दोनों लोग एक साथ बात कीजिये।

बेबी टाइम

बेबी टाइम

अपने बेबी के बारे में एक साथ बैठ कर बातें करने से और खास कर कि वह इस दुनिया में किस तरह से लाया गया है, जैसी बातें आपको उत्‍तेजिक कर सकती है।

English summary

Ways To Get Libido Back After Having A Baby

Boldsky shares with you some of the best ways as to how you can make your marriage a little more romantic, especially when you are raising a child together.
Story first published: Wednesday, May 7, 2014, 10:58 [IST]
Desktop Bottom Promotion