For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

प्रसव के बाद योनि में होने वाले दर्द को कैसे करें कम?

By Gauri Shankar Sharma
|

यदि आपने हाल ही में सामान्य प्रसव से बच्चे को जन्म दिया है तो आपको योनि में बहुत दर्द और पीड़ा हो रही होगी। सही है ना? प्रेग्नेंसी और बच्चे को जन्म देना हर माँ के लिए एक आनंददायक क्षण होता है, लेकिन इस समय थकान और स्वास्थ्य से संबन्धित कई तरह की परेशानियाँ भी होती हैं।

Omg! बच्‍चा पैदा करने से भी ज्‍यादा दर्दनाक है ये दर्दOmg! बच्‍चा पैदा करने से भी ज्‍यादा दर्दनाक है ये दर्द

ये स्वास्थ्य समस्या हर महिला में अलग-अलग होती है और ये पीड़ा भी कम या ज्यादा हो सकती है। उदाहरण के तौर पर, कई महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान कोई पीठ दर्द नहीं होता, जब की कई महिलाओं को महीनों तक तेज पीठ दर्द होता है!

 Best Natural Remedy To Reduce Vaginal Pain After Childbirth

इसलिए, बच्चे के जन्म के बाद भी महिलाओं में लेबर पेन और अन्य पीड़ा अलग-अलग होती है। सामान्य प्रसव के दौरान बच्चा योनि के मार्ग से पुश किया जाता है, इसलिए योनि की दीवारें चौड़ी हो जाती हैं!

खुद को प्रसव के लिये कैसे तैयार करें? खुद को प्रसव के लिये कैसे तैयार करें?

इसलिए योनि की दीवारों में घाव और ब्लीडिंग होने के कारण इस जगह कई दिनों तक दर्द होता है। हम आपको बच्चे के जन्म के बाद होने वाले दर्द को ठीक करने के लिए एक प्राकृतिक औषधि बता रहे हैं।

 Best Natural Remedy To Reduce Vaginal Pain After Childbirth2

औषधि को बनाने की सामग्री:
  • जीरा पाउडर – 1 टेबल स्पून
  • अदरक का रस- 2 टेबल स्पून
  • गरम पानी – आधा कप
cumin

इस औषधि को यदि नियमित रूप से लिया जाये तो ये योनि के दर्द को कम में असरकारक है। आप ये भी ध्यान रखें कि औषधि को इस्तेमाल करते समय योनि साफ और परेशानी रहित रहे। फिर भी, यदि ब्लीडिंग रहती है, तो डॉक्टर को दिखाएँ।

क्या आप जानती हैं संभोग के बाद किन कारणों से होता है दर्द?क्या आप जानती हैं संभोग के बाद किन कारणों से होता है दर्द?

अदरक में कई एंटी-ओक्सीडेंट्स और पोलिफेनल्स होते हैं जिनमें एंटी-इंफलामेटरी तत्व होता है, जिससे योनि के घाव ठीक होते हैं। ज़ीरा पाउडर में क्यूमिनाल्डेहाइड होता है, जो कि एक ऐसा एंजाइम होता है योनि की सूजन और दर्द को ठीक करता है।

herbal tea


बनाने का तरीका
  1. सामग्री को एक कप में मिलाएँ
  2. एक मिनट के लिए मिलाएँ
  3. आपकी औषधि तैयार है
  4. जब तक दर्द ठीक नहीं होता तब तक इस औषधि को सुबह नाश्ते के बाद लें।

English summary

Best Natural Remedy To Reduce Vaginal Pain After Childbirth

Here is a natural remedy that can help reduce vaginal pain after childbirth.
Desktop Bottom Promotion