For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आखिर दूसरी बार मां बनने में क्‍यूं होती है परेशानी

एक बार मां बनने के बाद कुछ महिलाएं दोबारा से गर्भधारण करने की इच्छा रखती हैं, लेकिन कुछ कारणों की वजह से ऐसा संभव नहीं हो पाता है।

By Super Admin
|

मां बनने के एहसास को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। एक औरत के लिए मां बनने का एहसास सबसे ख़ूबसूरत होता है।

एक बार मां बनने के बाद कुछ महिलाएं दोबारा से गर्भधारण करने की इच्छा रखती हैं, लेकिन कुछ कारणों की वजह से ऐसा संभव नहीं हो पाता है।

यह समस्या कई महिलाओं के साथ देखने को मिलती है इसलिए इस पर परेशान होने से अच्छा है कि आप इस समस्याओं का समाधान ढूंढे। तो निराश और उदास ना हों और इस परेशानी का हल जानने की कोशिश करते हैं इस आर्टिकल के जरिये।

ऐसी बहुत सी महिलाएं हैं जो दूसरी बार गर्भधारण करना चाहती हैं लेकिन नहीं कर पाती। आईये आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्यों होता है ?

 1. स्वास्थ्य

1. स्वास्थ्य

मां बनने के बाद अक्सर महिलाओं का वज़न बढ़ जाता है। कुछ महिलाएं तो अपना वज़न कम कर लेती हैं, लेकिन कुछ महिलाएं मां बनने के बाद इतनी उलझ जाती हैं कि वो वज़न कम नहीं कर पाती। ऐसे में दूसरी बार गर्भधारण करने में वज़न और अधिक बढ़ जाता है जिससे समस्याएं होने लगती हैं।

 2. शराब और धूम्रपान अच्‍छा नहीं

2. शराब और धूम्रपान अच्‍छा नहीं

इसके आलावा शराब पीने और धूम्रपान करने से बचे क्योंकि यह आपके स्वास्थ्य ख़राब करेगा और आपके दूसरी बार गर्भवती होने की संभावनाओं को कम कर देगा । यही नहीं पति को भी अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहिए वर्ना उनकी अनियमित जीवनशैली से शुक्राणु की गुणवत्ता में कमी आ सकती है।

3. आयु

3. आयु

दूसरी बार गर्भधारण करते समय अपनी उम्र का ख़्याल ज़रुर रखें क्योंकि जब किसी महिला की उम्र 35 साल के पार हो जाती है तो उसे गर्भधारण करने में समस्या आने लगती है। गर्भधारण करने की सही उम्र 27 से 32 साल मानी जाती है। जो महिलाएं 40 पार कर चुकी हैं उन्हें गर्भधारण करने में बहुत मुश्किल होती है इसलिए उन्हें विशेषज्ञ की सलाह लेनी चहिये।

4 . मासिक धर्म या ओव्यूलेशन का चक्‍कर

4 . मासिक धर्म या ओव्यूलेशन का चक्‍कर

अनियमित मासिक धर्म या ओव्यूलेशन और वजन में होने वाले बदलाव से गर्भधारण करने में दिकत होती है। महिलाओं में गर्भधारण करने में ओवुलेशन का अहम योगदान होता है। पीरियड के बाद दूसरे सप्ताह का समय ओवुलेशन का होता है। इस दौरान यौन संबंध बनाने से गर्भधारण होता है।

5 . शिशुओं के बीच ढाई साल का अंतर रखें

5 . शिशुओं के बीच ढाई साल का अंतर रखें

अपने डॉक्टर से बात करें जिससे वो आपके स्वास्थ्य के आधार पर आपको गर्भधारण करने की सलाह दे। विशेषज्ञों की राय में प्रसव या प्रसव के बाद कम से कम अठारह महीनों के बाद एक महिला को गर्भधारण करना चाहिए। डॉक्टरों के अनुसार, बेहतर स्वास्थ्य के लिए शिशुओं के बीच कम से कम ढाई साल का अंतर रखना चाहिए।

7. अपने ओवुलेशन पीरियड का ध्यान रखें

7. अपने ओवुलेशन पीरियड का ध्यान रखें

ओवुलेशन के दो से तीन दिन पहले महिलाएं सबसे ज्यादा फर्टाइल होती हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञ का मानना है कि ओवुलेशन से कुछ दिन पहले संभोग ना करें क्योंकि इस समय शुक्राणुओं की संख्या बहुत ज्यादा होती है।

ओव्यलैशन से कुछ दिन पहले या उस दौरान महिलाओं की सर्वकल नरम, खुली हुई और गीली होती है। वहीं दूसरी तरफ ओवुलेशन बंद होने के बाद गर्भाशय ठोस, बंद और सूखी होती है। अपने ओवुलेशन को समझें जिससे आप आसानी से गर्भवती हो सकती हैं।

 9. बच्चों के जन्म के बीच अंतर रखना क्‍यों जरुरी है

9. बच्चों के जन्म के बीच अंतर रखना क्‍यों जरुरी है

नवजात शिशु और माँ का स्वास्थ्य इस पर निर्भर करता है कि दोनों बच्चों के बीच कितने समय का अंतर रहा है, क्योंकि इसी बीच माँ को अपने आहार का ध्यान रखना चहिये जिससे उसमें इतनी शक्ति हो जाए कि वह दूसरे बच्चे को जन्म दे सके। अगर आप दूसरे बच्चे के बीच कम समय रखना चाहते हैं तो आप डिलीवरी की तारीख से छह सप्ताह बाद कोशिश कर सकते हैं।

English summary

Why some women face problem in conceiving second time

We take a look at the possible causes for women having a difficult time in conceiving for the second time.
Desktop Bottom Promotion