For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

प्रेगनेंसी टिप्‍स: जानिए मिसकैरेज के लक्षण

By Ajay Mohan
|

Pregnant Woman
कई बार आप गर्भवती होना चाहती हैं लेकिन असमय व अनचाहा मिसकैरेज यानी गर्भपात हो जाने के कारण आपके सपनों पर पानी फिर जाता है और आपको पता तक नहीं चलता। आमतौर पर महिलाएं मासिक धर्म की तिथि से ही अपना खयाल रखना शुरू करती हैं। जब तक मासिक धर्म शुरू नहीं हो जाता, तब तक वो प्रेगनेंसी के बारे में नहीं सोचती हैं। इसी बीच मिसकैरेज हो भी जाता है और पता तक नहीं चलता। आप उसे महज मासिक धर्म मान लेती हैं। इसलिए मिसकैरेज के लक्षण आपको पता होने चाहिए।

मिसकैरेज के कई लक्षण होते हैं, लेकिन दो प्रमुख लक्षण निम्‍न प्रकार के होते हैं-

वेगिनल ब्‍लीडिंग: योनी से रक्‍तस्राव होना। जलन, धब्‍बे पड़ना और दर्द होना, मिसकैरेज की निशानी हैं। रक्‍तस्राव हलका हो, या ज्‍यादा या फिर साधारण, यदि साथ में दर्द भी होता है, तो वो मिसकैरेज का लक्षण है। हालांकि बहुत ज्‍यादा रक्‍तस्राव मिसकैरेज की निशानी नहीं है। इससे आपकी प्रेगनेंसी रुक जाती है, लेकिन कुछ महिलाओं में प्रेगनेंसी के दौरान भी रक्‍तस्राव होता है।

कमर में तेज दर्द: बच्‍चा पैदा होने के वक्‍त कमर में तेज दर्द तो लाज़मी है, लेकिन अगर प्रेगनेंसी की शुरुआत में ही कमर में तेज दर्द हो, तो सावधान हो जाएं। तुरंत डॉक्‍टर से सलाह लें, क्‍योंकि इससे गर्भपात का खतरा रहता है।

English summary

Health | Pregnancy Tips | Pregnancy | Symptoms of a Miscarriage | स्‍वास्‍थ्‍य | गभावस्‍था | प्रेगनेंसी | प्रेगनेंसी टिप्‍स | जानिए मिसकैरेज के लक्षण

How will you determine that you have experience miscarriage? There are different signs of miscarriage. When vagina is bleeding or spotting and cramping, you may just experience miscarriage. It is the first sign of such. When there is a severe abdominal pain, it should be addressed to physicians directly as emergency to cover the things that might happen.
Story first published: Thursday, November 11, 2010, 15:09 [IST]
Desktop Bottom Promotion