For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

प्रेगनेंसी के समय कॉर्न फ्लेक्‍स खाने का उत्‍तम फायदा

|

जब महिला प्रेगनेंट होती है, तो उसके शरीर को कई सारे पोषण की आवश्‍यकता पड़ती है। वह अकेली नहीं है जिसे पोषण की जरुरत है बल्‍कि उसके पेट में एक शिशु भी पहल रहा होता है। शिशु की ग्रोथ के लिये उसे अच्‍छा आहार खाना चाहिये और एक बैलेंस डाइट लेनी चाहिये।

हर महिला चाहती है कि उसकी प्रेगनेंसी में कोई बाधा ना आए और उसका बच्‍चा बिना किसी परेशानी के पैदा हो जाए।

Benefits Of Corn Flakes During Pregnancy

कुछ जाने माने विशेषज्ञों और पोषण विशेषज्ञ के मुताबिक कार्न फ्लेक्‍स प्रेगनेंसी में खाने से बहुत फायदा होता है। विशेषज्ञ बताते हैं प्रेगनेंट महिला की डाइट में बहुत सारा फाइबर होना जरुरी है, इसलिये उन्‍हें कार्न फ्लेक्‍स खाना चाहिये। प्रेगनेंसी के समय गर्भवती मां को खाने चाहिये ये बीज

एक कटोरा कार्न फ्लेक्‍स खाने से आपको 25 ग्राम फाइबर प्रति दिन मिलता है। अगर आपकी डाइट में बहुत सारा फाइबर होगा तो, आपके शरीर ना तो ब्‍लड प्रेशर की समस्‍या होगी और ना ही कब्‍ज की समस्‍या पैदा होगी। फाइबर, गर्भवती महिला का पेट ठीक रखता है और उसे पेट की अन्‍या बीमारियां नहीं होती।

कॉर्न फ्लेक्‍स खाने से प्राकगर्भाक्षेपक नामक बीमारी नहीं होती , जो कि ब्‍लड प्रेशर के उतार चढ़ाव की वजह से गर्भवती महिलाओ में हो जाती है। कार्न फ्लेक्‍स खाने से गर्भवती महिला का वजन बिल्‍कुल भी नहीं बढता। इसे ब्रेकफास्‍ट के समय खाने से पेट पूरी तरह से भर जाता है और भूंख मिट जाती है।

English summary

Benefits Of Corn Flakes During Pregnancy

According to a few experts and nutritionists, there are a lot of benefits of eating corn flakes during pregnancy.
Story first published: Saturday, May 17, 2014, 15:09 [IST]
Desktop Bottom Promotion