For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

प्रेगनेंसी में भूल कर भी ना प्रयोग करें ये जहरीले सौंदर्य प्रसाधन

|

जब कोई भी महिला पहली बार गर्भवती होती है तब वह सबसे ज्‍यादा सावधान होती है। वह इस बात का पूरा ख्‍याल रखती है कि उसके पेट में पल रहे शिशु को किसी भी प्रकार का नुकसान न पहुंचे। इसलिये गर्भवस्‍था के दौरान महिलाओं को इस बात का भी ख्‍याल रखना चाहिये कि वह कौन सा तथा कितनी मात्रा में सौंदर्य प्रसाधन का प्रयोग कर रही हैं।

इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि जो सौंदर्य प्रसाधन महिलाएं आज कल प्रयोग कर रही हैं, उसमें जहरीले रसायनों का मिश्रण होता है। अगर आप अपने सौंदर्य प्रसाधनों को ठीक से नहीं चुनती हैं तो इससे आपके बच्‍चे को खतरा हो सकता है।

अपने बैग में जरुर रखें ये 6 मेकअप प्रोडक्‍ट

अगर आप प्रेगनेंट हैं तो आपको कौन से प्रोडक्‍ट से बचना चाहिये, इसी बारे में पढ़े हमारा यह लेख।

Cosmetics1

लिपस्‍टिक: एक शोध यह दर्शाता है कि ब्रांडेड लिपस्‍टिक्‍स में कम मात्रा में लेड पाया जाता है, जो चाय या कॉफी पीते वक्‍त शरीर के अंदर चला जाता है। यह काफी नुकसान पहुंचा सकता है।

शैंपू: कुछ शैंपू सुरक्षित हैं, लेकिन सही निर्माण मानकों का पालन न करने की वजह से यह हानिकारक बन जाते हैं।

Cosmetics2

परफ्यूम: क्‍या आप जानती हैं कि परफ्यूम और डियो में ऐसे 100 प्रकार के रसायन होते हैं जो आपकी सेहत पर बुरा असर डाल सकते हैं।

Cosmetics3

हेयर डाई: अगर आप अपने बालों को कलर करने की सोंच रही हैं तो ऐसा ना करें। अच्‍छा होगा कि आप अपने बालों को डिलवरी होने के बाद डाई करवाएं। हेयर डाई के कुछ ब्रांड्स में काफी खतरनाक रसायन होते हैं।

Cosmetics4

फाउंडेशन: शोध में बताया जाता है कि कुल 600 उत्पादों में आपको लेड मिला हुआ मिलेगा। इस प्रोडक्‍ट में लिपस्‍टिक, नेल पेंट और फाउंडेशन शामिल है। लेड से मिसकैरेज होने की संभावना होती है।

English summary

Reasons To Avoid Toxic Cosmetics While Pregnant

Are there any cosmetics to avoid while pregnant? As soon as you get pregnant, you tend to carefully choose your food. You tend to take a lot of precautions to ensure that your baby enters this world in a healthy state.
Story first published: Tuesday, February 3, 2015, 10:55 [IST]
Desktop Bottom Promotion