For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गर्भावस्‍था के दौरान पेट में गैस को दूर करने के उपाय

By Super
|

गर्भावस्‍था के दिनों में पेट में अपच और गैस की समस्‍या आम है। गर्भावस्‍था के प्रारम्भिक दिनों में यह काफी ज्‍यादा होती है, ऐसे में महिला को काफी समस्‍या होती है और उसे सारा दिन अजीब सा महसूस होता रहता है।

 गर्भावस्था के तीसरे महीने में क्‍या खाना चाहिये? गर्भावस्था के तीसरे महीने में क्‍या खाना चाहिये?

गर्भावस्‍था के दौरान, महिलाओं के हारमोन्‍स में बदलाव हो जाता है और यही हारमोन्‍स, उनके शरीर के परिवर्तन के कारण बन जाते हैं। शरीर को ज्‍यादा पानी और पोषण की आवश्‍यकता होती है।

पेट फूल गया हो तो अपनाएं ये असरदार घरेलू नुस्‍खेपेट फूल गया हो तो अपनाएं ये असरदार घरेलू नुस्‍खे

कई महिलाओं को पेट में ऐंठन और दर्द भी होता है। जिससे वो परेशान हो जाती हैं। कुछ लोगों को अजीब सी चीजों का टेस्‍ट पसंद आने लगता है, पसंदीदा चीज खाने का मन नहीं होता है। इस आर्टिकल में हम आपको गर्भावस्‍था के दिनों में पेट में गैस आने पर आवश्‍यक घरेलू उपायों के बारे में बताएंगे।

pregnant woman

अगर यह उपाय कारगर नहीं होते हैं तो शीघ्र ही डॉक्‍टर से सम्‍पर्क करें। जानिए पेट की गैस के लिए उपाय:

fenugreek

1. मेंथी के दाने- पेट सम्‍बंधी हर प्रकार की समस्‍या के लिए मेंथी के दाने काफी लाभकारी होते हैं। रात में मेंथी के दानों को भिगोकर रख दें और सुबह उस पानी को पी लें। इससे काफी लाभ मिलेगा।
stress

2. तनाव दूर रखें- गर्भावस्‍था के दौरान तनाव न लें। इससे स्‍त्री को काफी समस्‍या हो सकती है। टेंशन से पेट में दर्द या ऐंठन हो न हो लेकिन सूजन आ ही जाती है क्‍योंकि आप खाने-पीने पर सही ध्‍यान नहीं दे पाते हैं।
Drinking Water

3. ज्‍यादा पानी पीना- गर्भावस्‍था के दिनों में डिहाईड्रेशन की समस्‍या काफी ज्‍यादा होती है और इस कारण पेट में ब्‍लोटिंग हो सकती है। इसलिए, गर्भवती होने पर पानी को ज्‍यादा पिएं ताकि शरीर में डिहाईड्रेशन न होने पाएं।
watermelon

4. फाइबरयुक्‍त आहार-
फाइबर युक्‍त आहार का सेवन करने से पेट सही रहता है, पाचनक्रिया ठीक बनी रहती है और पेट में सूजन भी नहीं आती है। फलों का सेवन खूब करें, इनमें बहुत सारा फाइबर होता है।
exercise

5. व्‍यायाम-
व्‍यायाम करने से ब्‍लोटिंग नहीं होती है। टहलें और हल्‍के योगासन करें। इससे गर्भवती महिला को फिट महसूस होता है।

English summary

गर्भावस्‍था के दौरान पेट में गैस को दूर करने के उपाय

There are a few remedies that we have suggested in this article, which you could opt from to help treat the bloating issue in pregnancy. Therefore, in this article, we at Boldsky have listed out some of the top remedies to get rid of bloating in pregnancy.
Story first published: Monday, April 18, 2016, 16:42 [IST]
Desktop Bottom Promotion