For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

प्रेगनेंसी के किस चरण में आपका बेबी होता है कितना बड़ा

क्‍या आप इस बात को लेकर बहुत जिज्ञासा रखती हैं कि आपके गर्भ में पलने वाली संतान अब कितनी बड़ी हो गई होगी और कैसी लगती होगी?

By Super Admin
|

क्‍या आप इस बात को लेकर बहुत जिज्ञासा रखती हैं कि आपके गर्भ में पलने वाली संतान अब कितनी बड़ी हो गई होगी और कैसी लगती होगी? मां के गर्भ में भ्रुण का निषेचन होने के बाद से ही उसमें विकास शुरू हो जाता है।

निषेचन के चरण से प्रसव के समय तक, गर्भ में बच्चा कई बदलावों से गुजरता है और आकार में बढ़ता रहता है। यह प्रक्रिया किसी चमत्‍कार से कम नहीं है जिसमें एक छोटे से भ्रुण से बच्‍चे का विकास हो जाता है।

आज हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं कि गर्भावस्‍था के किस चरण में बच्‍चे का कितना विकास होता है।

 सप्‍ताह 1-2

सप्‍ताह 1-2

पहले चरण के दौरान, निषेचित अंडे, अफीम के बीज के बराबर छोटा होता है। इसमें लगभग 32 कोशिकाएं होती हैं।

सप्‍ताह 5

सप्‍ताह 5

इस समय तक, बच्‍चे का आकार काली मिर्च के दाने जितना हो जाता है। इस समय के बाद से ही रक्त वाहिकाओं, हृदय, रीढ़ और मस्तिष्क के विकास का विकास होता है। अभी आपका बेबी मात्र 0.05 इंच के आकार का होगा।

सप्ताह 7

सप्ताह 7

इस समय तक, बच्चा, आधा इंच (मोटे तौर पर एक ब्लूबेरी के आकार) का आकार ले लेता है।

सप्ताह 9

सप्ताह 9

इस चरण में, आपका बच्चा एक चेरी जितना बड़ा हो जाता है। 9 सप्ताह तक, भ्रूण को भ्रूण कहा जा सकता है।

सप्ताह 15

सप्ताह 15

इस समय तक, आपका बच्चा लगभग 4 इंच का और एक सेब के आकार का हो जाता है। अब बच्‍चा, धीरे-धीरे गर्भ में घूमने की शुरूआत करने लगता है।

सप्ताह 18

सप्ताह 18

इस चरण में बच्‍चा 6 इंच का हो जाता है। 19वां हफ्ता शुरू होते ही उसकी टांगों का भी विकास होने लगता है।

 सप्‍ताह 22

सप्‍ताह 22

इस चरण में बेबी लगभग 10 इंच का हो जाता है। उसकी टांगें पूरी तरह बन चुकी होती हैं।

सप्‍ताह 30

सप्‍ताह 30

इस चरण में, बच्‍चा गर्भ में घूमने लगता है और इसका आकार 15 इंच तक का हो जाता है।

 सप्ताह 40-42

सप्ताह 40-42

जब तक आप गर्भावस्था के अंत तक पहुंचती हैं, तब तक आपका बच्चा लगभग 20 इंच का हो चुका होता है।

English summary

How Big Is Your Baby? The Size Of Your Baby During Various Stages Of Pregnancy

Are you curious to know how big your baby is during several stages of pregnancy?
Desktop Bottom Promotion