For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्‍यों प्रेग्‍नेंसी में महिलाएं करती है सेक्‍स से इनकार?

प्रेग्‍नेंसी दौरान होने वाले बदलावों से बहुत सी महिलाएं तनाव में आ जाती हैं जिससे उनकी सेक्‍स करने की इच्‍छा कम हो जाती है।

|

प्रेंग्‍नेंसी के दौरान महिलाओं को बहुत सारी बातों का ध्‍यान रखना पड़ता है। प्रेग्‍नेंसी के दौरान महिलाओं की सारी रुटीन बदल जाती है। शरीर में काफी बदलाव आते है। कभी भूख लगती है कभी जी मचलता है। इसकी साथ प्रेग्‍नेंसी के दौरान महिलाओं की कामेच्‍छा कम हो जाती है।

जानिए कब पहली बार गर्भ में भ्रूण का दिल धड़कता है?जानिए कब पहली बार गर्भ में भ्रूण का दिल धड़कता है?

इससे एक बात तो मालूम चलता है कि सारी महिलाएं एक जैसी नहीं होती है। इसका कारण प्रेग्‍नेंसी के दौरान होने वाले परिर्वतन होते हैं। प्रेग्‍नेंसी दौरान होने वाले बदलावों से बहुत सी महिलाएं तनाव में आ जाती हैं जिससे उनकी सेक्‍स करने की इच्‍छा कम हो जाती है। लेकिन प्रेग्‍नेंसी के दौरान कामेच्‍छा कम होने के और भी कारण हो सकते है-

जानिए, क्‍यों प्रेग्‍नेंसी के दौरान बढ़ जाता है अचानक से वजन?जानिए, क्‍यों प्रेग्‍नेंसी के दौरान बढ़ जाता है अचानक से वजन?

हार्मोन

हार्मोन

हार्मोन का असंतुलन हार्मोन या तो कामेच्‍छा बहुत बढ़ा सकते हैं या फिर इसे बहुत कम कर सकते हैं। कामेच्‍छा को प्रभावित करने में इनका भी योगदान रहता है।

 डर-

डर-

कई बार डर से भी सेक्‍स की इच्‍छा मर जाती है। कि इस समय सेक्‍स करने से कहीं बच्‍चों को कुछ न हो जाएं।

शुष्‍कता -

शुष्‍कता -

महिलाएं इस समय शुष्‍कता की समस्‍या से ज्‍यादा जूझती है। इस वजह से भी उनकी कामेच्‍छा कम हो जाती है।

उत्‍साह -

उत्‍साह -

कुछ महिलाएं पूरे समय बच्‍चें के बारे में सोचती रहती है, वो प्रेग्‍नेंसी में एंजॉय करती है, इस वजह से दूर दूर तक उनके दिमाग में सेक्‍स नहीं आता है।

English summary

why women lose interest in sex during pragnancy

Here are five ways that your pregnancy will affect your sex life.
Desktop Bottom Promotion