For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फटाफट बनाएं हेल्‍दी ब्रेड उपमा

|

अगर शाम को बच्‍चों को कुछ स्‍नैक खाने को देना हो, तो उनके लिये ब्रेड उपमा बना सकती हैं। यह ब्रेड उपमा बहुत ही स्‍वादिष्‍ट तथा मात्र 119 कैलोरी से युक्‍त है। वैसे भी ब्रेड उपमा को बनाने में आपको केवल 8 से 10 मिनट तक का समय ही लगेगा। तो देर किस बात की चलिये शुरु करते हैं इसे बनाना-

Bread Upma

सामग्री-

वीट ब्रेड के छोटे टुकडे- 5 स्‍लाइस
कटी हरी मिर्च
कटा प्‍याज 1
कटा टमाटर 1
अदरक ½ चम्‍मच
कडी पत्‍ता 8-10
तेल 2 चम्‍मच
राई ½ चम्‍मच
जीरा ½ चम्‍मच
हींग चम्‍मच 1/4
कटी हरी धनिया

विधि-

एक पैन में तेल गरम करें और जब वह गरम हो जाए तब उसमें राई और जीरा डालें। उसके बाद पैन में कटे प्‍याज, हरी मिर्च और कडी पत्‍ता डालें। फिर कटे टमाटर डाल कर 5 मिनट तक चलाएं। अब पैन में कटे हुए ब्रेड पीस डालिये। इसको केवल एक या दो मिनट तक के लिये ही फ्राई कीजिये और जब यह हो जाए तब इस पर हरी धनिया डाल कर सर्व कीजिये।

English summary

Bread Upma Recipe | फटाफट बनाएं हेल्‍दी ब्रेड उपमा

Eat a full bowl of healthy bread upma and all you would have taken in will be just about 119 calories. So prepare this healthy bread upman recipe yourself.
Story first published: Friday, July 20, 2012, 15:49 [IST]
Desktop Bottom Promotion